रोज की पूजा कैसे करें

रोज की पूजा कैसे करें

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

दैनिक जीवन में पूजा का बड़ा ही महत्व है रोज पूजा करने से ईश्वर की कृपा बनी रहती है, मन शांत रहता है, सकारात्मकता रहती है, और भगवान भी हमसे प्रसन्न रहते हैं। पूजा करने के कई तरीके हो सकते हैं पर पूजा पाठ करने के पीछे भक्तो को मंशा एक समान ही होती है और वह होती है अपने ईष्ट देव को प्रसन्न रखने की ताकि वो उन पर आने वाले कष्टों से उनकी रक्षा करें, उनके परिवार की रक्षा करें किसी भी प्रकार की विपत्ति से उनका सामना ना हो, सब शुभ कार्य हो, पूर्वजो का उन पर आशीर्वाद बना रहे। अगर आप जानना चाहते हैं कि रोज की पूजा कैसे करें तो यह लेख आपकी सहायता करेगा।

रोज की पूजा कैसे करें

परिवार के हर इंसान को पूजा करना चाहिए या पूजा में सम्मिलित तो होना ही चाहिए, ऐसा करने से भगवान की दृष्टि आप बनी रहती है और घर परिवार में कभी कलेश नही होता है। जो भी पूजा करता है उसे कुछ नियमो का पालन करना चाहिए ताकि रोज की पूजा सही तरीको से हो सके और सभी को इसका लाभ मिल सकें। आइयें जानते है कि दैनिक की जाने वाली पूजा पाठ में किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

स्थान का चयन

पूजा में स्थान का बड़ा ही महत्व है हमेशा ईशान कोण का ध्यान कर ही पूजा की जानी चाहिए तथा कभी आरती बैठ कर नही करना चाहिए, आरती पूजा से पहले आसन पर बैठ कर ही पूजा की तैयारी करना चाहिए जैसे भगवान की मूर्ति या फोटो को कंकू लगाना, जल चडाना आदि।

गणेश जी की आराधना से करें प्रारम्भ

पूजा प्रारम्भ करने से पहले प्रथम पूजे जाने वाले गणेश जी की आरधना करना चाहिए उन्हें जल छिडकना चाहिए फिर उन्हें कंकू लगा कर ही अपने ईष्ट देव की पूजा प्रारम्भ करना चाहिए।

समय निश्चित करे

पूजा के लिए अपना समय निश्चित जरुर करे और स्नान करने के बाद ही पूजा करे वरना इस पूजा का कोई फल प्राप्त नही होता है। सारे कामो को छोड़ कर स्नान के बाद पूजा कर लेवे। सुबह 6:00 बजे से लेकर 8:00 बजे तक का समय सबसे उचित माना गया है।

आवश्यक पूजा सामग्री

कुमकुम, हल्दी पाउडर, अगरबत्ती, कपूर, घंटी, शंख, जल का लोटा, पूजा की पुस्तक आदि सामग्री जरुर रख ले और बाकि आपकी आवश्यकता के अनुसार भी सामान रख ले यहा महत्वपूर्ण सामग्री ही बताई गयी है।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment