हैप्पी रोज डे : रोज डे 2024 शायरी, स्टेटस

हैप्पी रोज डे : रोज डे 2024 शायरी, स्टेटस

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

Valentine Week का इंतज़ार हर प्रेमी जोड़ा बड़ी बेसब्री से करता है क्योकि इस week में प्यार का इज़हार करने के दिन आते हैं जैसे रोज डे, प्रोपज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे, किस डे और वैलेंटाइन डे। आगे इस लेख में आपको बहुत सी हैप्पी रोज डे शायरी (Happy Rose Day Shayari, Happy Rose Day Shayari For Girlfriend), रोज डे स्टेटस, Rose Day Quotes in Hindi, Rose Day Messages & Wishes मिल जाएँगे जिन्हें आप अपने साथी को रोज डे पर भेज सकते हैं। साथ ही आपको जानने को मिलेगा की रोज डे कब है 2024 ।

रोज डे कब है 2024

हर साल फरवरी में एक हफ्ता ऐसा आता हैं जो Couples को समर्पित है, इस Week में प्रेमी अपने साथी को Gift, Rose आदि देते हैं तथा अपने प्यार का इज़हार करते हैं इसे Valentine Week कहा जाता हैं। इस week की शुरुवात Rose Day से होती हैं। हर साल 7 फरवरी को रोज डे मनाया जाता है तथा अपने साथी को गुलाब का फूल दिया जाता हैं क्योकि गुलाब का फूल प्यार का प्रतीक माना गया हैं। इस साल यानिकी 2024 में यह दिन मंगलवार को आ रहा है।

हैप्पी रोज डे

टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता हैं,
बिता हुआ पल यादें दे जाता हैं,
हर शख्स का अपना अंदाज होता हैं,
कोई जिंदगी में प्यार तो,
कोई प्यार में ज़िन्दगी दे जाता

बड़े ही नाजुक से पली हो तुम, इसलिए तोह गुलाब की कली हो तुम जिसे मिलने की बेकरारी सताए, दिल में आने वाली खलबली हो तुम। Happy Rose Day

Rose Day quotes
Rose Day quotes

तू मेरी जिंदगी का वो गुलाब है,
जिसे पा के पूरी जिंदगी
मन मोहक हो गई है।
Happy Rose Day

आशिक़ों के महबूब के पैरों की धूल हूं,
हाँ मैं एक लाल गुलाब का फूल हूं.

ए-हसीन मेरा गुलाब कबूल कर,
हम तुमसे बेइन्तहा इश्क़ करते हैं,
तुम नादानी समझो या शैतानी हमारी,
हम हर घडी तेरा इंतजार करते हैं |
हैप्पी रोज डे

Happy Rose Day 2023
Happy Rose Day 2024

फूलों जैसी लवों पर हँसी हो
जीवन में आपको कोई न बेबसी हो
ले आये हम प्यारा सा गुलाब आपके लिए
बस इस गुलाब जैसी प्यारी आपकी जिंदगी हो
हैप्पी रोज डे

सात फरवरी को साथ तेरा पाने को,
दिल से तेरे दिल मिलाने को,
आया हूँ लेकर गुलाब तेरे बालों में सजाने को,
आ जा गले से लगाले अपने इस दीवाने को.
हैप्पी रोज डे

गुलाब जैसी हो,
गुलाब लगती हो,
हल्का सा जो मुस्कुरा दो,
तो लाजवाब लगती हो.
हैप्पी रोज डे

गुलाब से पूछो कि दर्द क्या होता है देता है पैगाम मोहब्बत का और खुद कांटो में रहता है

प्यार के समुन्द्र में सब डूबना चाहते हैं,
प्यार में कुछ खोते हैं तो कुछ पाते हैं,
प्यार तो एक गुलाब है जिसे सब तोड़ना चाहते है
हम तो इस गुलाब को चूमना चाहते हैं.
हैप्पी रोज डे

वो तो खुद एक गुलाब है, भला किसी और के हाथों में कैसे थमा दे।

रोज डे के लिए प्यार भरी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं…!!

Happy Rose Day Shayari
Happy Rose Day Shayari

काश गुलाब भेजता कोई मेरे लिए भी, हम तो कब से इश्क़ की महक के इंतजार में हैं…!! हैप्पी रोज डे

गुलाब जैसी. तेरी यादें. जो हवा चली. तो महक उठे हम. हैप्पी रोज डे .

रोज डे शायरी

शाम की तन्हाई में डूब न जाना,
किसी की दोस्ती में हमसे रूठ न जाना,
दुआ करते है आपको आपकी मंजिल मिले,
पर उस मंजिल को पाकर हमें भूल न जाना.

जिसे पाया ना जा सके वो जनाब हो तूम,
मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो तूम,
लोग चाहे कुछ भी कहे लेकिन,
मेरी जिंदगी का एक सुन्दर सा गुलाब हो तूम।

Happy Rose Day Shayari For Girlfriend
Happy Rose Day Shayari For Girlfriend

आपके होठो पर सदा खिलता गुलाब रहे
खुदा ना करे आप कभी उदास रहे
हम आपके पास चाहे रहे ना रहे
आप जिन्हें चाहे वोह सदा आपके पास रहे
हैप्पी रोज डे

वो सारे अदब रखती है,
उसको किताब क्या देना,
जो ख़ुद में एक फूल हो,
उसको गुलाब क्या देना।
Happy Rose Day

फूल खिलते रहे आपकी ज़िन्दगी की राहो में,
हंसी चमकती रहे आपकी निगाहों में
कदम कदम पर मिले खुशियाँ आपको,
दिल देता हैं यही दुआ बार बार आपको
Happy Rose Day

मेरा हर ख्वाब आज हकीकत बन जाये,
जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी जिन्दगी बन जाये,
हम लाये लाखो में एक गुलाब तुम्हारे लिए,
और ये गुलाब मोहब्बत की शुरुआत बन जाये
I Love You & Happy Rose Day

गम में हँसने वाले को रूलाया नहीं जाता,
लहरों से पानी को हटाया नहीं जाता,
होने वाले हो जाते हैं खुद ही अपने,
किसी को कहकर अपना बनाया नहीं जाता।

फूल बनकर हम महकना जानते हैं
मुस्कुरा के हम गम भूलाना जानते हैं
लोग खुश होते है हमसे
क्योंकि बिना मिले ही हम रिश्ते निभाना जानते हैं

रोज डे 2023 शायरी
हैप्पी रोज डे

किसी फूल में उतनी ख़ुशबू नहीं,
जितना मुझमें तुम महकते हों,

हर फूल आपको नए अरमान दे
हमारी ये दुआ है तहे-दिल से
अगर आपका एक आँसू भी निकले
तो खुदा आपको दुगनी ख़ुशी दें

अगर छू जाए मेरे गुलाब की खुशुबू आपको,
तो एतबार जरूर करना, हम से ना नहीं,
पर गुलाब से हमारे प्यार जरूर करना,
हम तो समझ जाएंगे आपकी आँखों को भी,
बस अपनी आँखों से ही इजहार जरूर करना।

मैंने कब कहा…तू मुझे गुलाब दे…
या फिर अपनी ….मोहब्बत से नवाज़ दे…
आज बहुत उदास है….मन मेरा…..
गैर बनके ही सही…..तू बस मुझे आवाज़ दे
Happy Rose Day My Love

बहते अश्कों की जुबाँ नहीं होती,
कभी लफ्जों में मोहब्बत बयाँ नहीं होती,
मिले जो प्यार तो कदर करना,
क्योंकि किस्मत हर किसी पर मेहरबान नहीं होती।

प्रेम ने एक गुलाब लगाया और दुनिया मधुर हो गई। आपने मेरे जीवन में एक रमणीय उपचार के रूप में प्रवेश किया…!! हैप्पी गुलाब डे

जैसे गुलाब, गुलाब के गुच्छे बगेर नही रह सकता, मेरा सच्चा प्यार आप हो “मैं तुम्हें प्यार करता हूँ” आप के बिना मैं रह नहीं सकता Happy Rose Day

प्यार के समंदर में सब डूबना चाहते हैं,
प्यार में कुछ खोते हैं तो कुछ पाते हैं,
प्यार तो एक गुलाब है जिसे सब तोडना चाहते हैं,
हम तो इस गुलाब को चूमना चाहते है

रोज डे स्टेटस

अगर कुछ बनना है तो गुलाब के फुल बनो.
क्यों की ये फुल उस के हाथ मैं भी खुशबु छोड़ देता है
जो इसे मसल कर फ़ेंक देता है
Happy Rose Day

चला जा रे मैसेज बन के गुलाब,
होगी सच्ची दोस्ती तो आएगा जवाब,
अगर ना आये तो मत होना उदास,
बस समझ लेना की मेरे लिए,
वक्त नहीं था उनके पास.

Rose Day Wishes in Hindi
रोज डे 2024 स्टेटस

पत्ती, पत्ती गुलाब बन जाती,
हर कली मेरा ख्वाब बन जाती,
अगर आप डाल देती
अपनी महकदा नजरें इन पर
तो सुबह की ओंस भी शराब बन जाती.

तुम्हारी अदा का क्या जवाब दूँ,
क्या खूबसूरत सा उपहार दूँ,
कोई तुमसे प्यारा गुलाब होता तो लाते,
जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूँ।

मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं
तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं
मैं गुलाब हूँ तेरे गुलशन का
तेरे सिवाए मुझपर किसी का हक़ नहीं।

आप मिलते नहीं रोज रोज,
आपकी याद आती हैं हर रोज,
हमने भेजा हैं रेड रोज,
जो आपको हमारी याद दिलाएगा हर रोज।
“हैप्पी रोज डे”,

सुना है आज Rose day है,
हमारी जिंदगी में कोई है,
ही नही जो हम मानये,
हमारा तो हर दिन एकसा है।
Happy Rose Day

आज भी वो गुलाब मेरी किताब में है,
जो गुलाब तूने मुझे गिफ्ट में दिया था।

आपके होंठों पर सदा खिलते गुलाब रहे,
खुदा ना करे आप कभी उदास रहे,
हम आपके पास चाहे रहे ना रहे ,
आप जिन्हें चाहे वो सदा आपके पास रहे।,

वो सफेद गुलाब थमा गयी,
कहा अपने पसंद के रंग भर लेना।
Happy Rose Day

Rose Day Messages & Wishes

गुलाब की खूबसूरती भी फिकी सी लगती हैं
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती हैं
यूँही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू
तेरी खुशियों से मेरी साँसे जी उठती हैं
गुलाब का दिन मुबारक हो

बड़े ही चुपके से भेजा था, मेरे महबूब ने मुझे एक गुलाब, कम्भख्त उसकी खुशबू ने, सारे शहर में हंगामा कर दिया

आपके होंटो पे सदा खिलते गुलाब रहे
खुदा ना करे आप कभी उदास रहे,
हम आपके पास चाहे रहे ना रहे,
आप जिन्हे चाहे वो सदा आपके पास रहे
Happy Rose Day 2024

यूँ तो प्यार जताने के लिए,
किसी गुलाब की जरूरत नहीं हैं मुझे,
क्योंकि हर पल दिल से बहुत चाहा हैं तुझे

जो खुद पंखुड़ियों सी नाजुक है,
उसे मैं क्या गुलाब दूं,
जो मेरी हर शायरी में है,
उसके नाम के गजल में ऐसा क्या लिख दूं।

गुलाबों से बढ़कर गुलाब दूँ आपको,
गुलाब की खुशबू से वार दूँ आपको,
हो हर लमहें में खूबसूरत एहसास आपको
उतना हर पल में मैं प्यार दूँ आपको

बड़े ही चुपके से भेजा था मेरे मेहबूब ने मुझे एक गुलाब,
कम्भख्त उसकी खुशबू ने सारे शहर में हंगामा कर दिया

तेरी आहट से ही मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं
तेरे होने का एहसास मेरी साँसे बयां कर जाती हैं
ये सुन्दर गुलाब तेरी ही यादों का हिस्सा हैं
देख कर फिर से वो खुशियाँ जवां हो जाती हैं

Valentine Day 2023
Rose Day Messages & Wishes


बीते साल के बाद फिर से रोज डे
आया हैं मेरी आँखों में सिर्फ
तेरा ही सुरूर छाया हैं जरा तुम आकर तो देखो
एक बार तुम्हारे इंतजार में पुरे घर को सजाया हैं

FAQs

Rose Day किस तारीख को आता है?

Rose Day 7 फरवरी को आता है।

Hug Day 2024 कब है?

12 फरवरी को हग डे मनाया जाता है इस दिन रविवार है।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment