वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होने वाली हैं यह पूरा हफ्ता प्रेमी जोड़ियों को समर्पित हैं इन दिनों प्रेमी एक दुसरे को प्यार का इज़हार करते हैं तथा Gift देते हैं। यह week हर साल फरवरी महीने में आता है और इस हफ्ते के हर दिन एक अलग अलग स्पेशल Day होते हैं जिसे उसके नाम के आधार पर बनाया जाता है। फरवरी की 7 से 14 तारीख तक यह हफ्ता होता हैं हर प्रेमी अपने साथी के साथ यह दिन एन्जॉय करता हैं तथा बेसब्री से इस हफ्ते का इंतज़ार करता है। अगर आप जानना चाहते हैं कि इस हफ्ते में किस तारीख को कोनसा दिन आता है तो यहाँ नीचे आपको वैलेंटाइन वीक की पूरी लिस्ट Valentine Week List 2024 ( वैलेंटाइन वीक लिस्ट ) मिल जाएगी जिससे आपको यह पता चल जाएगा की किस तारीख व किस दिन पर वैलेंटाइन का कौनसा Day आने वाला है।
Valentine Week List 2024 : वैलेंटाइन वीक लिस्ट
- 7 फरवरी- रोज डे
- 8 फरवरी- प्रपोज डे
- 9 फरवरी- चॉकलेट डे
- 10 फरवरी- टेडी डे
- 11 फरवरी- प्रॉमिस डे
- 12 फरवरी- हग डे
- 13 फरवरी- किस डे
- 14 फरवरी- वैलेंटाइन डे
7 फरवरी – रोज डे – Rose Day
7 फरवरी को रोज डे मनाया जाता है यह Valentine Week का पहला दिन है इस दिन प्रेमी अपने साथी को गुलाब का फूल दे कर अपने प्यार का इज़हार करता है तथा अपनी भावनाओ को साझा करता है, गुलाब को प्यार का प्रतीक माना गया हैं इसीलिए इस दिन गुलाब दिया जाता है।
8 फरवरी- प्रपोज डे – Propose Day
इस दिन कई नयी जोड़ियाँ बनती है क्योकि इस दिन अपने प्यार को प्रपोज किया जाता हैं, इस दिन को दिल की बात अपने प्यार को कहने का रिवाज है और उसे प्रपोज करने का दिन है। प्रपोज करने के लिए आप एक सुंदर सा गिफ्ट या गुलाब के फूल ले जा सकते हैं।
9 फरवरी- चॉकलेट डे – Chocolate Day
वैलेंटाइन वीक में एक दिन चॉकलेट लवर्स के लिए बहुत ही ख़ास होता हैं इस दिन अपने साथी को चॉकलेट दे कर प्यार जताया जाता हैं। बाज़ार में इस दिन के लिए स्पेशल तरीको की चॉकलेट जैसे दिल के आकार की चॉकलेट आदि मिलती है जिसे प्रेमी जोड़ो द्वारा एक दुसरे के लिए ख़रीदा जाता है।
10 फरवरी- टेडी डे – Teddy Day
टेडी डे फरवरी की 10 तारीख को मनाया जाता हैं इस दिन टेडी देने का रिवाज है, टेडी अधिकांश लोगो की पसंद होता हैं इसलिए प्रेमी द्वारा इसे टेडी डे पर गिफ्ट के रूप में दिया जाता हैं। कई तरह के अलग अलग रंग के आकार के टेडी बाज़ार में इन दिनों दिखाए देते हैं।
11 फरवरी- प्रॉमिस डे – Propose Day
प्रॉमिस डे इस week में एक अलग ही महत्व रखता है क्योकि अगर couples के बीच एक मजबूत सम्बन्ध होतो वो रिश्ता जीवनभर चलता है तथा वादों से ही रिश्ते मजबूत होते हैं इसीलिए 11 फरवरी को प्रॉमिस डे मनाया जाता हैं।
12 फरवरी- हग डे – Hug Day
किसी को भी गले लगाना यह दर्शाता है कि वो आपके जीवन में काफी महत्व रखता हैं इसीलिए फरवरी में आने वाले इस प्यार भरे हफ्ते की 12 तारीख को हग डे मनाया जाता हैं। अपने साथी को इस दिन गले लगा कर प्यार जताया जाता हैं।
13 फरवरी- किस डे – Kiss Day
यह दिन फरवरी की 13 तारीख को मनाया जाता है इस दिन प्रेमी जोड़े एक दुसरे को Kiss कर अपने प्यार का इजहार करते हैं। यह भावना जाहिर करने का एक प्रभावशाली तरीका भी माना जाता है।
14 फरवरी- वैलेंटाइन डे – Valentine Day
वैलेंटाइन डे का दिन प्यार से भरा होता हैं इस दिन प्रेमी जोड़े एक दुसरे के साथ रहना घूमना, एक दुसरे को प्यार करना, प्यार का इजहार करना पसंद करते हैं। हर किसी का प्यार जताने का तरीका अलग अलग होता हैं पर हर कोई अपने साथी को खुश रखने की कोशिश करता हैं।
FAQS
हर साल फरवरी महीने की 14 तारीख को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –