लव बाईट क्या होता है – Love Bite Meaning In Hindi


इस Article में आप जानेंगे कि लव बाईट क्या होता है (Love Bite Meaning In Hindi)

लव बाईट क्या होता है – Love Bite Meaning In Hindi

लव बाईट एक ऐसा शब्द है जो अधिकतर लोगो ने सुना होगा पर हो सकता है कि कुछ लोगो को इसका अर्थ नही पता होगा, तो आपको बतादे कि लव बाईट (Love bite) दो शब्दों के मिलाप से यानिकी मेल से बना है जिसमे पहला शब्द है लव (Love) और दूसरा शब्द है बाईट (Bite), लव का अर्थ होता है प्यार तथा बाईट का अर्थ होता है काटना। इससे बनता है “प्यार से काटना”

अगर कोई अपने साथी या प्रेमी को किसी स्थान पर चुम्बन करता है या हल्का सा काट लेता है तो उस स्थान पर लाल रंग का निशान बन जाता है उस निशान को ही लव बाईट (Love Bite) कहा जाता है। इस निशान के पड़ने का वैज्ञानिक कारण यह है कि जब कोई किसी की त्वचा पर काटता है या जोर से चुम्बन करता है तो उस स्थान की रक्त वाहिनियाँ टूट जाती है। जिस वजह से उस स्थान पर रक्त एकत्रित हो जाता हैं इसी वजह से वहां लाल रंग दिखाई पड़ता है।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment