सच्चे मित्र की क्या पहचान है

क्या होती है सच्चे मित्र की पहचान?

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

आज के इस लेख में हम आपको बताएँगे कि सच्चे मित्र की क्या पहचान है? अपने सच्चे मित्र को पहचानिए और उसका साथ कभी मत छोड़िये। हर किसी के मित्र होते है पर हर कोई सच्चा नही होता है कुछ लोग मतलबी भी होते है।

सच्चे मित्र की क्या पहचान है?

आपका सबसे सच्चा मित्र कौन है यह जानने के लिए आपको यह याद करना होगा की किस मित्र ने आपका बुरे समय में भी साथ नही छोड़ा था या फिर जो आपका कभी भी नुकसान होता नही देख सकता है। हो सकता है आपके बहुत से मित्र हो पर हर कोई आपके लिए खड़ा नही होता है केवल सच्चा मित्र ही आपके मुसीबत के समय में मदद करता है बाकि तो केवल आपके अच्छे समय के साथी होते है जो आपका बुरा समय देख कर आपका साथ छोड़ देते है। मित्रता कभी भी स्वार्थ पर आधारित नही होती है की आप यदि उसकी मदद करोगे तो ही वह आपकी मदद करेगा।

मित्रता में मन आपस में कुछ इस तरह से जुड़ जाते है की आप कभी भी अपने मित्र का बुरा नही सोचते है जो मित्र ऐसा व्यवहार रखे वही आपका सच्चा मित्र होता है। साथ में हसना ही मित्रता नही है साथ में रोना या मित्र को रोने पर उसके साथ रहना उसका साथ ना छोड़ना ही मित्रता है। हमारा सच्चा दोस्त हमसे मजाक भी करता है हमारी कुछ हानि भी कर सकता है पर हमे यह पहचानना होगा की कोनसा मित्र मन में द्वेष रख कर यह कर रहा है और कौनसा केवल गलती से या बिना द्वेष के यह कर रहा है।

आज के समय में मतलबी लोगो की संख्या बहुत बड़ गयी है जो किसी ना किसी स्वार्थ के लियी आपसे दोस्ती कर सकते है। नये दोस्तों की तुलना में हमेशा पुराने मित्र ही सच्चे होते है जो आप का हर समय साथ दे सकते है ऐसा नही है की नये लोग बुरे होते है पर उन पर जल्द ही भरोसा करना निकसान पहुचा सकता है और पुराने रिश्तो की हानि भी हो सकती है।

FAQs

सच्चे मित्र की क्या पहचान है?

सच्चा मित्र वही होता है जो मुसीबत के समय में आपका साथ नही छोड़ता है, आपकी हरदम मदद करता है और आपको मुसीबत में पड़ने से भी बचाता है।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment