समुदाय का अर्थ क्या है


आज आप जानेंगे कि समुदाय का अर्थ क्या है?

समुदाय का अर्थ क्या है?

समुदाय का सामान्य सा अर्थ है मिल कर रहने की भावना रखने वाला एक समूह जिसके आपस में सेवा और सहयोग करने और अपने अधिकारों का प्रयोग करने की भावना पाई जाती है। इस समूह है आपस में लगाव् होता है। यह समूह एक क्षेत्र में भी निवास कर सकते हैं या समय के साथ दूर दूर भी हो सकते हैं। समुदाय के लोगो की गतिविधिया काफी हद तक समान ही होती है।

हमारा टेलीग्राम चैनल जॉइन करने के लिए क्लिक करें

समुदाय की विशेषताएं

  • समुदाय मानव जाति का हिस्सा बन चुका है, यह कई तरह से आपस में जुड़े ही सकते हैं जैसे आर्थिक रूप से, धार्मिक रूप से या सामाजिक रूप से।
  • समुदाय में रहने वाले लोग हमेशा उस स्थान को प्राथमिकता देते हैं जहा उनके धार्मिक तथा सामाजिक विचार आपस में मेल खाते हो।
  • समुदाय में एक दुसरे की जिम्मेदारी लेने की भावना होती है जिस कारण पारिवारिक सम्बन्ध उत्पन्न होते हैं और समुदाय मजबूत बनते हैं।
  • यह कई प्रकार के नियमो का पालन कर सकते हैं तो इनके द्वारा बनाये गये हो और आपस में न्यायिक भावना के साथ शोषण के विरोधे होते हैं।
  • समूह में समानता होती है तथा विकास और कल्याण के साथ रीतिरिवाज और परम्पराओं को दोहराया जाता हैं।
  • समुदाय दो तरह के होते हैं नगरीय समुदाय, ग्रामीण समुदाय।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment