नमस्कार दोस्तों! आज के इस लेख में हम आपको बताएँगे कि जनसंचार के माध्यम में सबसे पुराना माध्यम कौन सा है?
जनसंचार के माध्यम में सबसे पुराना माध्यम कौन सा है?
जनसंचार के माध्यम में सबसे पुराना माध्यम समाचार पत्र है, जो इस अधिनिक युग में पहले की तुलना में कम उपयोग किया जाता है। यह पहले अमीर गरीब सभी की पहुच में था पर समय के साथ लोग आधुनिक होते जा रहे हैं और मोबाइल, टीवी, कंप्यूटर को संचार का माध्यम बना रहे हैं। समाचार पत्र आसानी से लोगो के घर पहुच सकता है और प्रतिदिन सुबह या एक निश्चित समय पर आप तक पहुचाया जाता है। समाचार पत्र पढ़ने की आदत हर किसी को रखना चाहिए ताकि हमे देश दुनिया की जानकारी मिलती रहे और हमारी बुद्धि में वृद्धि हो सके और हम कई प्रकार की धोकाधड़ी से बच सकते हैं। समाचार पत्र में केवल समाचार ही प्रदर्शित नही होते हैं उनमे कई प्रकार की जानकरिया होती है जो सामान्य ज्ञान के लिए काफी जरुरी है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –
- टाटा समूह का सबसे पुराना बिजनेस कौन सा है?
- भारत में प्रकाशित होने वाला पहला अखबार कौन सा था?
- कम्युनिकेशन का हिंदी अर्थ क्या होता है?
- बंगाल गजट का प्रकाशन कब हुआ था?