शाहजहाँ एक मुगल शासक था जो 5 जनवरी, 1592 ई. को लाहौर में जन्मा था जिसने छल से अपने पिताजी की गद्दी हथिया ली थी। इसका पूरा नाम अल् आजाद अबुल मुजफ्फर शाहब उद-दीन मोहम्मद खुर्रम था। इसके पास धन सम्पति की किसी भी प्रकार की कोई कमी नही थी। यह इस्लाम धर्म के प्रति कट्टर था तथा अत्यधिक पक्षपाती था जो हिन्दुओ के साथ पक्षपात करता था। शाहजहाँ जहाँगीर का बेटा था और इसकी माँ का नाम जगत गोसाईं था तथा औरंग़ज़ेब शाहजहाँ के पुत्र था। शाहजहां की मृत्यु 22 जनवरी 1666 को आगरा किला, आगरा, भारत में हुई थी।
शाहजहां की कितनी बीवियां थी
शाहजहां की कुल 14 पत्नियाँ थी जिसमे सबसे सुंदर मुमताज ही थी जिसकी मौत के बाद शाहजहां ने ताज महल बनवाया था। 38-39 बरस की उम्र तक मुमताज तकरीबन हर साल गर्भवती रहीं थी तथा इसकी मृत्यु भी बच्चे को जन्म देते समय ही हुई थी। कुछ पत्नियों के नाम निचे दिए हुए है ।
अकबराबादी महल
मुमताज महल
हसीना बेगम
मुति बेगम
कुदसियाँ बेगम
फतेहपुरी महल
सरहिंदी बेगम
कन्दाहरी बेग़म
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –