Shahjahan Kiska Beta Tha

शाहजहाँ किसका पुत्र था – Shahjahan Kiska Beta Tha

No Comments

Photo of author

By Nitesh Harode

आज का प्रश्न है कि शाहजहाँ किसका पुत्र था – Shahjahan Kiska Beta Tha? अगर आप इस प्रश्न का उत्तर खोज रहे हैं तो आप एक दम सही जगह आ पहुंचे हैं।

शाहजहाँ किसका पुत्र था – Shahjahan Kiska Beta Tha

शाहजहाँ के पिताजी का नाम जहाँगीर था जो एक मुगल शासक था, जहाँगीर को चित्रकारी बहुत पसंद थी वे इस कला में बेहद निपूर्ण थे, परन्तु जहाँगीर को अफीम और शराब की लत थी जो उनकी मौत का कारण बन गयी थी।  28 अक्टूबर 1627 को जहाँगीर की मृत्यु ज्यादा अफीम और शराब के सेवन से बीमार होने के कारण हो गयी थी। जहाँगीर के पुत्र शाहजहाँ का जन्म 19 जनवरी 1628 को वर्तमान के लाहौर, पकिस्तान में माना जाता है। तथा इसका निधन 22 जनवरी 1666 की आगरा के किले में हुआ था, शाहजहाँ पाँचवा मुग़ल शहंशाह था। शाहजहाँ ने ही अपनी पत्नी के लिए ताजमहल बनवाया था शाहजहाँ अपनी पत्नी से बेहद प्यार करता था जिसकी याद में उसने यह ताजमहल बनवाया था।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment