हिंदी सुविचारों की कड़ी में आज का हमारा लेख है दुःख, दर्द और पीड़ा से भरे कुछ चुनिंदा सुविचारों पर। ये सुविचार बताते हैं कि आपके जीवन में दुःख दर्द और पीड़ा क्यों आते हैं।
- भगवान आपको दर्द इसलिए देते हैं ताकि आप जानें कि दर्द क्या होता है और दूसरों को कोई पीड़ा न पहुंचाए। मगर जब आप किसी और को दर्द, पीड़ा पहुंचाते हैं तो वह फिर से बूमरैंग बनकर आपके ऊपर आता है और यह क्रिया चलती ही रहती है। अतः यदि आप चाहते हैं आपको कोई तकलीफ न हो तो किसी और को भी कोई तकलीफ न दें।
- यदि आप दर्द सहकर उसके स्त्रोत को समझकर उसका निवारण करना सिख जाते हैं तो आप हर बुरी परिस्थिति से बहार निकल सकते हैं।
- दुःख, दर्द और तकलीफ आपको केवल मजबूत बनाने के लिए आते हैं। मगर यह आप ही की सोच है जो उसे कमजोरी या ताकत बनाती है।
- कभी भी कोई समस्या आये तो हमें उस समस्या से अधिक उसके समाधान के बारे में सोचना चाहिए।
- असफलता कामियाब व्यक्ति को भी अपना स्वाद चखाती है। परन्तु कामियाब व्यक्ति उससे सिख लेकर आगे बढ़ जाता है और भविष्य में उन गलतियों को दोहराने से बचता है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –