पर्यायवाची शब्द वे शब्द होते हैं जिनके अर्थ सामान ही होते हैं। पर्यायवाची शब्द अधिकांश परीक्षाओं में आते हैं और ये काफी आसानी से हल किये जा सकते हैं व अंकों को प्राप्त करने का एक बेहतरीन माध्यम है। हम ज्ञानग्रंथ पर पर्यायवाची शब्दों का एक पूरा कोष तैयार करने में लगे हुए हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि स्वामी का पर्यायवाची शब्द क्या है?
स्वामी का पर्यायवाची शब्द
स्वामी के पर्यायवाची (Swami ka Paryayvachi) शब्द अग्रलिखित हैं।
- मालिक
- हकदार
- पति
- धारक
- प्रभु
- ईश्वर
- अधिपति
- अधीश
- क्षेत्रपति
- नाथ
- अन्नदाता
- परमात्मा
- साहब
- राजा
स्वामी का अर्थ क्या है?
स्वामी से तात्पर्य ऐसे व्यक्ति से है जिसके पास किसी वस्तु, संपत्ति अथवा किसी जीव-जंतु या व्यक्ति का आधिपत्य हो। स्वामी को मालिक भी कहा जाता है। उदाहरण के तौर पर यदि देखा जाए तो यदि नीलेश के पास एक बाइक है तो नीलेश उस बाइक का स्वामी कहलायेगा। स्वामित्व का सीधा अर्थ मालिकाना हक़, ओनरशिप से है।
उम्मीद है आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी। ज्ञानग्रंथ से जुड़े रहिये ताकि ऐसी और ज्ञानवर्धक बातें आप सिख सकें।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –