आज का प्रश्न है टमाटर की तासीर गर्म होती है या ठंडी? हमारी साइट पर आपके इस प्रश्न का उत्तर खोजने में पूरी मदद करेंगी। आइये तो जानते है की टमाटर की तासीर क्या होती है और इसके क्या क्या फायदे है।
टमाटर की सब्जी है जो हर किसी के रसोईघर में पाई जाती है। यह खाद्य पदार्थ सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाले खाद्य पदार्थों में से एक है इसका प्रयोग सलाद के रूप में, सब्जी के रूप में एवं की सब्जी का स्वाद बढ़ाने के रूप में किया जाता है। टमाटर में बहुत सारे विटामिन पाए जाते हैं जैसे विटामिन ए विटामिन बी विटामिन बी विटामिन सी आदि व अनेक प्रकार के अम्ल भी पाए जाते है।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!टमाटर के फायदे
टमाटर के फायदे खाने के बहुत फायदे हो सकते हैं टमाटर हमें कैंसर से बचाता है टमाटर में मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट जो शरीर को कैंसर से लड़ने की ताकत देते हैं। टमाटर ब्लड शुगर को भी कंट्रोल करता है, वजन घटाने ही बहुत मदद करता है क्योंकि यह केलेस्ट्रोल को कम करता है। टमाटर का जूस जोड़ो के लिए बहुत फायदेमंद होता है और इसके अंदर लाइकोपिन पाया जाता है जो इनसोम्निया से भी बचाता है।
टमाटर की तासीर गर्म होती है या ठंडी?
टमाटर की तासीर ठंडी होती है। ठंडी टमाटर की तासीर आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकती है इसीलिए ज्यादा टमाटर नहीं खाना चाहिए।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –