तेलुगु में आई लव यू कैसे बोलते हैं?

तेलुगु में आई लव यू कैसे बोलते हैं?

No Comments

Photo of author

By Nitesh Harode

प्यार इस दुनिया का सबसे खुबसुरत एहसास है जिसे भी प्यार होता हैं वह इससे अनुभव करता है इसे शब्दों में बता पाना सम्भव नहीं है। प्यार की शुरुआत i love you बोलने के साथ शुरू होती है, हर भाषा में प्यार के लिए कोई न कोई शब्द जरुरी है। अगर कोई किसी व्यक्ति को यह दर्शाना चाहता है कि वह उससे प्यार करता है तो I love You बोल कर वह अपने प्यार को जता सकता है। अगर सामने वाले भी उससे प्यार करता होगा तो वह रिप्लाई में I love You Too कहेगा। केवल अपने पार्टनर को ही इ लव यू नहीं कहा जाता है। आई लव यू ऐसा शब्द है जो हम अपने पेरेंट्स, भाई बहन, दोस्त सभी को कह सकते हैं। अगर आप तेलुगु में आई लव यू कैसे बोलते हैं? यह जानना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपकी मद कर सकता है।

तेलुगु में आई लव यू कैसे बोलते हैं?

तेलगु में आई लव यू को “नेनू निन्नू प्रेमीसतुन्नानु” कहा जाता है। जिसे నేను నిన్ను ప్రేమిస్తున్నాను (Nēnu ninnu prēmistunnānu) कुछ इस प्रकार लिखा जाता है।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

आशा करते हैं आपको हमारा यह आर्टिकल तेलुगु में आई लव यू कैसे बोलते हैं? पसंद आया होगा, यदि पसंद आया होतो इस आर्टिकल को जरुर शेयर करें।

FAQs

तेलुगु में आई लव यू को क्या बोलते हैं

तेलुगु में आई लव यू को “नेनू निन्नू प्रेमीसतुन्नानु” बोलते हैं

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment