Turtle vs Tortoise in Hindi

Turtle vs Tortoise in Hindi : दोनों में क्या अंतर है?

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

जैसा कि हम जानते हैं कि कछुए पानी तथा जमीन दोनों पर रह सकते हैं पर जलीय कछुए और स्थलीय कछुए में काफी अंतर होता है जिसके बारें में आज हम बात करने वाले हैं। आपने सुना होगा कि कछुए को इंग्लिश में Turtle और Tortoise कहते हैं पर इनमे काफी अंतर होता है, आइये जानते हैं कि Turtle और Tortoise में क्या अंतर है (Turtle vs Tortoise in Hindi)

Turtle vs Tortoise in Hindi

हिंदी में टर्टल को भी कछुआ कहते हैं और टॉर्टोइस को भी कछुआ कहते हैं, इन दोनों में अंतर काफी कम लोगों को पता है। तो आप कछुआ पालने से पहले या फिर केवल जनरल नॉलेज के लिए भी ये 5 अंतर जान लीजिये।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

  • टर्टल पानी में रहने वाला कछुआ है और टॉर्टोइस जमीन पर रहने वाला कछुआ है।
  • टर्टल अपना खाना पीना सब कुछ पानी के अंदर ही करता है जबकि टॉर्टोइस जमीन पर रहकर खाता पिता है
  • इसके अलावा टर्टल के जो पैर होते हैं वो पंख की तरह होते हैं जिनसे उसे पानी में तैरने में मदद मिलती है और टॉर्टोइस के पैर कुछ हाथी के पैर की तरह दिखाई देते हैं क्यूंकि टॉर्टोइस टर्टल की तुलना में काफी भारी और बड़ा होता है।
  • टर्टल 80 साल तक जिन्दा रह सकता है जबकि एक टॉर्टोइस की उम्र 80 से 150 साल या उससे ज्यादा भी हो सकती है।
  • टर्टल सर्वाहारी होता है जबकि एक टॉर्टोइस शाकाहारी होता है और टॉर्टोइस जंगल में कभी कभी छोटे मोटे कीड़े मकोड़े भी खा ही लेते हैं।

अब आप Turtle और Tortoise में अंतर जान गये होंगे अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर साझा करें और ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए आप हमारी इस साईट का प्रयोग कर सकते हैं।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment