उठापटक का पर्यायवाची

उठापटक का पर्यायवाची

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

आज हम जानेंगे कि उठापटक का पर्यायवाची शब्द क्या होता है? और हम आपको कुछ वाक्य प्रयोग करके बेहिसाब शब्द का सही मतलब समझाने का प्रयास करेंगे। पर्यायवाची शब्द परीक्षा में पूछे जाते ही हैं और यदि आप इन्हें एक बार पढ़ लें तो आराम से पर्यायवाची शब्द लिखकर आ सकते हैं और अच्छे अंकों को प्राप्त कर सकते हैं। तो आइये शुरू करते हैं और आपको बताते हैं इस शब्द का तात्पर्य, समानार्थी, और वाक्य प्रयोग। आगे आप जानेंगे कि उठापटक का पर्यायवाची क्या है?

उठापटक का पर्यायवाची

उठापटक के पर्यायवाची इधर-उधर करना; अस्त-व्यस्त करना।

वाक्यों में प्रयोग

  • राकेश की उठापटक करने की आदत कभी नहीं छूटेगी।
  • विकास ने उठापटक कर सारा सामान अस्त व्यस्त कर दिया है।
  • उठापटक करने से पहले सोच लेना चाहिए कि यह सही है या नहीं।

आपको इसी प्रकार के कई शब्द, उनके अर्थ, मुहावरे एवं जनरल नॉलेज के विषय ज्ञानग्रंथ पर मिल जायेंगे। तो अभी बुकमार्क कीजिये और अपनी परीक्षा में ज्ञानग्रंथ को अपना साथी बनाइये। साथ ही इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करिये।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment