स्वागत है आपका हमारी इस ज्ञान से भरी हुई और आपके प्रश्नों के उत्तर देने वाली वेबसाइट पर, आज आप उत्कृष्ट का विलोम शब्द क्या है (Utkrasht Ka Vilom Shabd Kya Hain) यह खोज रहे हैं । हम आपको आपके इस सवाल का जवाब बताएँगे और साथ ही उत्कृष्ट का अर्थ क्या होता है यह भी समझेंगे। तो चलिए शुरू करते हैं और आपको बताते हैं कि उत्कृष्ट का अर्थ क्या है?
उत्कृष्ट का विलोम शब्द क्या है – Utkrasht Ka Vilom Shabd Kya Hain?
उत्कृष्ट का विलोम शब्द जानने से पहले आपको उत्कृष्ट का अर्थ जान ले न चाहिए इससे आपको उत्कृष्ट का विलोम शब्द याद रखने में आसानी होगी। उत्कृष्ट का मतलब है अच्छा या श्रेष्ठ। इस शब्द का उपयोग किसी इन्सान के अलावा किसी स्थान या वस्तु के लिए भी किया जा सकता है।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!उत्कृष्ट का विलोम
तुच्छ, गिरा हुआ कार्य, हीन, घटिया आदि
उत्कृष्ट का वाक्यों में प्रयोग
- शिवम एक उत्कृष्ट बालक है।
- रामायण भातृ-प्रेम का भी उत्कृष्ट उदाहरण है।
- छात्रों के सर्वांगीण विकास तथा रोजगारोन्मुखी शिक्षा का उत्कृष्ट संस्थान है विक्रम यूनिवर्सिटी।
उत्कृष्ट इंसान कैसे बने?
उत्कृष्ट इंसान बनने के लिए आपको ज्यादा मेहनत नही करनी है बस अपने व्यवहार और आदतों में कुछ बदलाव करने होते है जैसे सभी के प्रति अच्छा व्यवहार रखे, अपने गुस्से पर काबू रखे, जितना हो सके सिखने की कोशिश करे, किताबे पढ़े, प्रतिदिन व्यायाम करे, संतुलित भोजन करे और meditation करे ऐसा करने से आपके व्यवहार में काफी सकारात्मक सुधार आएँगे।
तुच्छ का वाक्यों में प्रयोग
- तुच्छ लोगो से दूर रहना चाहिए।
- अंकित तुच्छ व्यवहार रखता है।
- मेने तुच्छ लोगो से रिश्ता छोड़ दिया है।
- तुच्छ होना बिलकुल भी सही नही है हमेशा ओरो के बारे में भी सोचना चाहिए।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –