आसमान में उड़ता हुआ हवाई जहाज तो हर किसी ने देखा होगा उसे देख कर यह सवाल जरुर आता होगा ही आखिर ऐरोप्लान उड़ते कैसे है? आज का प्रश्न है कि वायुयान किस प्रकार कार्य करता है स्पष्ट कीजिए? यदि आप जानना चाहते है कि वायुयान किस प्रकार काम करता है तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ियेगा।
वायुयान किस प्रकार कार्य करता है स्पष्ट कीजिए?
वायुयान बरनौली के सिद्धांत पर काम करता है, इस सिद्धांत में दर्शाया गया है कि हवा जब एक जगह से दूसरी जगह पर बहती है तब धारा रेखीय प्रवाह होता है इसीलिए हर एक बिंदु पर एकांक आयतन की कुल ऊर्जा का योग नियत रहता है। वायुयान के उड़ने पर तब उनके पंखों में हवा का आंदोलन पंखों पर ऊपर की ओर बल बनाता है। इस स्थिति में पंखों की ऊपरी सतह पर बनाया गया एक कम दबाव पंख को ऊपर की ओर उठाता है, हवा हमेशा उच्च दबाव के क्षेत्र से कम दबाव वाले क्षेत्रकी और बहती है और इस प्रकार विमान ऊपर की ओर बढ़ता है ।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –
- क्या आप जानते है कि रेड इंडियन कौन थे?
- 50 दिमाग हिला देने वाले रोचक तथ्य
- 101 रोज बोले जाने वाले इंग्लिश सेंटेंस