नमस्कार दोस्तों! आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी क्यों आवश्यक है? और जानेंगे कि अगर विद्यार्थियों को यह जानकारी नहीं दी जाएगी तो हमें किन किन समस्याओं से जूझना पड़ सकता है?
विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी क्यों आवश्यक है?
वर्तमान समय में सड़क दुर्घटनाएं प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और इसका सबसे मुख्य कारण है यातायात नियमों का पता ना होना इसीलिए विद्यार्थियों को बचपन से ही सड़क नियम के बारे में अवगत कराना जरूरी होता है। ताकि वह जब आगे चलकर वाहन चलाएं जब किसी प्रकार की यातायात दुर्घटना ना हो। विद्यार्थियों को विद्यालय स्तर पर यातायात के नियमों की पूरी जानकारी देना चाहिए, हमारी शिक्षा पद्धति के अंदर भी यातायात के नियमों को जोड़ना चाहिए, हमें बच्चों को यह बताना चाहिए कि कभी भी अंधाधुंध गाड़ी ना चलाएं, रॉन्ग साइड गाड़ी ना चलाएं और ओवरटेक करने की कोशिश ना करें, अचानक से ब्रेक ना लगाएं ऐसी सब जानकारी बच्चों को देना चाहिए ताकि किसी भी प्रकार की सड़क दुर्घटना ना हो।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!बच्चों को ट्रैफिक सिग्नल के नियम, यातायात के नियम, फुटपाथ पर चलने के नियम आदि की जानकारी देना बहुत जरूरी है। सड़क दुर्घटना में प्रतिदिन कई लोगों की मौत हो जाती है जो एक बुरी खबर है। हमारे देश में ऐसा माहौल है कि हम केवल पुलिस को देख कर यातायात के नियमों का पालन करते है। हेलमेट सीट बेल्ट का प्रयोग करने में हमें शर्म महसूस होती है। आपको जानकर हैरानी होगी कि यदि हम हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करें तो 1 दिन में लगभग 5000 लोगों की जान बच सकती है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –