आज के इस लेख में हम आपको बताएँगे कि विद्युत परिपथ को अचानक तोड़ने पर चिंगारी क्यों निकती है? यह प्रश्न किसी परीक्षा में भी पूछा जा सकता है जैसा की कक्षा 10th में एक प्रश्न है विद्युत परिपथ को अचानक तोड़ने पर चिंगारी निकलती है क्यों? यदि ऐसा ही कुछ प्रश्न आपसे पूछा जाए तो आप उसका उत्तर दे सके इस लिए इस आर्टिकल को अखिर तक जरुर पढ़ियेगा।
विद्युत परिपथ को अचानक तोड़ने पर चिंगारी निकलती है क्यों?
जैसा की बताया गया है कि विद्युत धारा के संधि नियम और विद्युत परिपथ के कुंडली नियम से सम्बन्ध रखता है। फ्लेमिंग के दाहिने हाथ का नियम प्रेरित धारा की दिशा को दिखाता है पर यह परिपथ में प्रेरित emf या धारा की दिशा के बीच कोई संबंध प्रदान नहीं करता है, यह कारण का विरोध करती है जिससे वह स्वयं उत्पन्न होती है। जब किसी विद्युत परिपथ को भंग किया जाता है तो उसमें प्रेरित धारा की दिशा हमेशा चुम्बकीय फ्लक्स में बदलाव का विरोध करता है जिस कारण वह उत्पन्न हुआ है । घरेलू परिपथ के निर्माण के साथ हमे सावधानिया भी रखना होती है जैसे धात्विक आवरण वाले साधित्रों को उपयोग मे लाते समय छूने से बचना होता है। स्विच और प्लग अच्छी गुणवता तथा उपयुक्त ग्रंटिंग के प्रयोग करे तथा लोहे के आवरण वाले साधित्रों को से भूसंपर्क करना बहुत जरुरी है। विद्युत परिपथ को एक दम से तोड़ने पर परिपथ से बढ़ चुम्बकीय फ्लक्स का मान जीरो हो जाता है। इसी कारण परिपथ से बद्ध चुम्बकीय फ्लक्स में परिवर्तन की दर अधिक हो जाती है और साथ ही प्रेरित विद्युत धारा तीव्र होती है जिसके परिणाम स्वरूप चिंगारी निकलने लगती है
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –
- Sour Urja Ka Utpadan Kaise Hota Hai – सौर ऊर्जा का उत्पादन कैसे होता है?
- रेफ्रीजिरेटर / फ्रिज में कौनसी गैस होती है – Fridge Mein Kaun Si Gas Hoti Hai?
- PNG Gas का Full Form क्या है?
- सौर ऊर्जा हमारे जीवन के लिए क्यों आवश्यक है?