किसी भी प्रकार की लम्बाई को जानने के लिए जिन इकाइयों का उपयोग होता है वह मीटर, इंच, फीट आदि में हो सकती है जैसे की एक स्थान से दुसरे स्थान तक की दुरी को किलोमीटर में मापा जाता है और घर की लम्बाई को फीट में मापा जाता है। कम दुरी को मीटर में मापा जाता है क्योकि यह किलोमीटर से छोटी इकाई है। आइये जानते है की 1 किलोमीटर में कितने मीटर होता है? (1 Kilometre Mein Kitne Metre Hota Hai)
1 किलोमीटर में कितने मीटर होता है? (1 Kilometre Mein Kitne Metre Hota Hai)
1 किलोमीटर में 1000 मीटर होते है। यानिकी 1000 मीटर से मिल कर 1 किलोमीटर बनता है। मीटर की सबसे छोटी इकाई मिली मीटर होती है। और इससे बड़ी इकाई सेंटीमीटर होती है 1 सेंटीमीटर में 10 मिलीमीटर (mm) होते हैं एवं 1 मीटर में 100 सेंटीमीटर होते हैं। अगर कोई कहता है की उसका ओफिस उसके घर से 4600 मीटर दूर है इसका मतलब है की मतलब इसका ऑफिस 4.6 किलोमीटर दूर है। नीचे दी गयी सूची से आप इन इकाइयों को आसानी से समझ पाएँगे।
- 10 मिलीमीटर (mm) = 1 सेंटीमीटर (cm)
- 100 सेंटीमीटर (cm) = 1 मीटर (m)
- 1000 मीटर (cm) = 1 किलोमीटर (km)
- 1 इंच (inch) = 2.54 सेंटीमीटर
- 1 फीट (feet) = 30.48 सेंटीमीटर
- 1 फीट = 12 इंच
- 1 गज = 3 फीट
अगर आप किलोमिटर को मीटर में बदलना चाहते हो तो आपको किलोमीटर के आकडे को 1000 से गुणा करना होगा ।
उदहारण
- 7.4 किलोमीटर = 7.4×1000 =7400 मीटर
- 5 किलोमीटर = 5×1000 = 5000 मीटर
- 0.2 किलोमीटर = 0.2x1000m = 200 मीटर
पर यदि आप मीटर को किलोमीटर में बदलना चाहते है तो आपको मीटर के आकड़े को 1000 से भाग देना होगा।
उदाहरण
- 7000 मीटर = 7000/1000 = 7 किलोमीटर
- 6755 मीटर = 6755/100 = 6.75 किलोमीटर
आशा करता हु की आप आसानी से यह समझ गये होंगे की 1 किलोमीटर में कितने मीटर होता है? (1 Kilometre Mein Kitne Metre Hota Hai) धन्यवाद!
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –
- 1K या 1M का मतलब क्या होता है?
- Percentage Kaise Nikala Jata Hai – परसेंटेज कैसे निकालते है?
- Sabse Chhoti Prakritik Sankhya Kaun Si Hai ? – सबसे छोटी प्राकृतिक संख्या कौन सी है ?