किसी भी प्रकार की चीज के वजन के लिए मापन की जरूरत होती है, उस तरह किसी भी वस्तु की लम्बाई को जानने के लिए भी मापन की जरुर होती है या फिर एक स्थान से दुसरे स्थान के बीच की दुरी जानने के लिए भी मापन की जरुर होती है। हर चीज के लिए अलग अलग मापन इकाई का उपयोग किया जाता है। जैसे वजन के लिए ग्राम, किलोग्राम, टन आदि का उपयोग किया जाता है तथा दुरी और लम्बाई को मापने के लिए सेंटी मीटर, मीटर, किलोमीटर, इंच, फूट आदि उपयोग किया जाता हैं। इन इकाइयों के बारें में जानकारी होना बेहद जरुरी है इसलिए हम आपके लिए आज लाये है कुछ महत्वूर्ण प्रश्नों के उत्तर जैसे 1 मीटर में कितने इंच होते हैं ( 1 Meter Kitna Inch Hota Hai ) आदि।
1 Meter Kitna Inch Hota Hai
1 मीटर में 39.37 इंच होते है। 1 फ़ीट में कुल 12 इंच होते है। 1 मीटर में 100 सेंटी मीटर होते हैं, तथा एक किलोमीटर में 1000 मीटर होते हैं। 1 इंच में 2.54 सेंटीमीटर होते है और 1 फ़ीट में 30.48 सेंटीमीटर होते है।
हमारा टेलीग्राम चैनल जॉइन करने के लिए क्लिक करेंमीटर को इंच में कैसे बदले?
इंच को 0.0254 से गुणा करने पर मीटर प्राप्त होता है।
- उदाहरण
मीटर=इंच×0.0254
मीटर = 5 इंच × 0.0254
5 इंच = 0.127 मीटर
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –