सकारात्मक सोच पर शायरी

सकारात्मक सोच पर शायरी | Best Positive Shayari 

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

आपकी सकारात्मक सोच आपको एक अलग ही ऊर्जा प्रदान करती है, अगर आप सकारात्मक सोच रखते हैं तो आपका आत्मविश्वास भी बढ़ता हैं तथा कार्य को करने में मदद भी मिलती है, इसीलिए हमेशा सकारात्मक दृष्टि कोण रखना चाहिए। जिन लोगो को सोच सकारात्मक होती है वो लोग आसानी से अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर लेते हैं तथा हर परिस्थिति में मजबूती के साथ खड़े रहते हैं, जो लोग सकारात्मकता के साथ निर्णय लेते हैं वो इस दुनिया को बदलने की क्षमता रखते हैं तथा दुसरो में भी सकारात्मकता लाने का काम करते हैं। आज हम आपके लिए लाये हैं सकारात्मक सोच पर शायरी (Positive Shayari in Hindi) जो आपने सकारात्मकता भरने का काम करेगा।

सकारात्मक सोच पर शायरी

अरे मत पूछिए हद हमारी गुस्ताखियों की,
हम आईना ज़मीं पर
रखकर आसमां को कुचल देते हैं।

लहरों को साहिल की दरकार नही होती,
हौसलें बुलंद हो तो कोई दीवार नही होती,
जलते हुए चिराग ने आँधियों से ये कहा,
उजाला देने वालों की कभी हार नही होती…

नकारात्मक लोगों की संगति से बचिये,
सकारात्मक बनिये और लोगों को भी
अपने सकारात्मक विचारों से अभिभूत कीजिये !!

मेरी फितरत में नहीं है
किसी से नाराज होना,
नाराज वो होते है
जिन्हें खुद पर गुरूर होता है।

अच्छे विचारों का असर,
आज कल इसलिए नहीं होता,
क्यूंकि लिखने वाले और पढने
वाले दोनो ये समझते है
कि ये दूसरों के लिए है।।

सकारात्मक सोच पर शायरी
सकारात्मक सोच पर शायरी

तू मत देख कोई शक्स गुनहगार है कितना,
बस यह देख वो तेरे साथ वफादार है कितना,
हो सकता हैं उसे कुछ लोगो से नफरत हो,
पर ये देख उसे तुझ से प्यार हैं कितना…

अभी सूरज नहीं डूबा जरा सी शाम होने दो,
मैं खुद लौट जाऊंगा मुझे नाकाम तो होने दो,
मुझे बदनाम करने का बहाना ढूँढ़ते क्यों हो,
मैं खुद हो जाऊंगा बदनाम पहले नाम होने दो…

अगर आप उन बातों और परिस्थितियों
की वजह से चिंतित हो जाते हैं,
जो आपके नियंत्रण में नहीं;
तो इसका परिणाम समय की
बर्बादी और भविष्य का पछतावा हैं…

Positive Shayari in Hindi

शिकायतें तो सभी को है
जिंदगी से,
पर जो जीना जानते है
वो शिकायत नहीं करते।

हमारा मन बहुत शक्तिशाली है।
इसमें आने वाले विचार ही हमारे जीवन को आकार देते है।
इसलिए जीवन में सकारात्मक सोच रखे।

motivational Shayar
मुश्किल नही है कुछ दुनिया में
तू जरा हिम्मत तो कर,
ख्वाब बदलेंगे हकीकत में
तू जरा कोशिश तो कर।

जिन्दगी एक हसीन ख्वाब हैं,
जिसमें जीने की चाहत होनी चाहिए,
गम ख़ुद ही ख़ुशी में बदल जायेंगे,
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिए…

मेरे बारे में अपनी सोच
को थोड़ा बदल के देख​
मुझसे भी बुरे हैं लोग तू
घर से निकल के देख।

Hindi Shayari On Positive Attitude

इंसान की जिम्मेदारियां एक कठिन
इम्तेहान होती है, जो शख्स शिद्दत
से निभाता है न,
उसी को ये परेशान करती हैं।।

हमारा हर सपना पूरा हो सकता है,
यदि हमारे पास उन्हें पाने की हिम्मत और लगन हो !

ज़िंदगी में हम कितने सही
और कितने गलत हैं,
ये सिर्फ दो ही शख़्स जानते हैं,
परमात्मा और अंतरआत्मा।

संघर्ष में आदमी अकेला होता है,
सफलता में दुनिया उसके साथ होती है,
जिस-जिस पर ये जग हँसा है,
उसीने इतिहास रचा है…

लैला नहीं थामती अब,
किसी बे-रोज़गार का हाथ,
मजनू को ग़र मोहब्बत है तो,
कमाने लग जाए।।

आसमान पर ठिकाने
किसी के नहीं होते,
जो ज़मीन के नहीं
होते वो कहीं के नहीं होते।

जिन्दगी काँटों का सफर हैं,
हौसला इसकी पहचान हैं,
रास्ते पर तो सभी चलते हैं,
जो रास्ते बनाए वही इंसान हैं…

कई ठोकरों के बाद भी
संभलता रहा हूँ मैं,
गिर-गिर कर उठ खड़ा हूँ
और चलता रहा हूँ मैं।

सोच को अपनी ले जाओ शिखर तक,
की उसके आगे सितारे भी झुक जाए,
न बनाओ अपने सफ़र को किसी कश्ती का मोहताज,
चलो इस शान से की तूफ़ान भी झुक जाए !!

मुश्किलें कमजोर पड़ जाती है,
जब आपको मजबूत पाती है !!

सफल तो मैं आज भी हूं
पर जो अंदर की खुशी है
तब वह मिल जाए मेरे लिए
वही असली सफलता है

नीयत और सोच अच्छी होनी चाहिए…
बाते तो कोई भी अच्छी कर सकता है

जीवन में जब कुछ बड़ा मिल जाए तो
छोटे को कभी मत भूलना,
क्यूंकि जहा सुई का काम हो
वहाँ तलवार काम नहीं करती !!

अगर नियत अच्छी हो तो,
नसीब कभी बुरा नहीं होता !

ज़मीं पर रह कर आसमां,
छूने की फितरत है मेरी,
पर गिरा कर किसी को,
ऊपर उठने का शौक़ नहीं मुझे..

कुछ बात तो हैं अच्छाई में
जो अकेले भी लड़ती हैं,
अन्धकार जितना गहरा हो
एक बाती भारी पड़ती हैं

मन का झुकना भी बहुत जरुरी है,
सिर्फ सर झुकाने से भगवान नहीं मिलते..

हमारी हैसियत का
अंदाज़ा तुम ये जान के लगा लो,
हम कभी उनके नहीं होते
जो हर किसी के हो गए।

Positive Thinking Status in Hindi

जितने का मज़ा तब आता है…
जब सभी आपके हारने
का इंतजार कर रहे हो..!

दुआएं कभी खाली नहीं जाती हैं,
बस सही वक्त पर कबूल होती हैं !

सकारात्मक सोच पर शायरी

निंदा उसी की होती हैं जो जिंदा है,
मरने के बाद तो सिर्फ तारीफ होती है !

चलता रहूँगा पथ पर,
चलने में माहिर बन जाऊंगा,
या तो मंजिल मिल जाएगी,
या अच्छा मुसाफ़िर बन जाऊंगा…

लोगों के रुकने मत रुको क्योंकि
जिंदगी उनके नहीं तुम्हारी पलटेगी

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment