परसेंट का प्रयोग बहुत सी जगह पर होता है इसीलिए हमे परसेंट निकालते जरुर आना चाहिए। यदि आप परसेंट निकलना सीखना चाहते है तो इसमें हम आपकी पूरी मदद करेंगे। बच्चो को छोटी कक्षा से ही प्रतिशत का ज्ञान दिया जाता है क्योकि यह बेहद जरुरी है व्यापार से ले कर आम स्थानों पर भी प्रतिशत का प्रयोग किया जाता है। और उदाहरण के लिए आपको बताएँगे कि 1000 का 20 परसेंट कितना होगा?
परसेंट कैसे निकाले?
परीक्षा में प्राप्त अंक का प्रतिशत निकलने के लिए आपको सबसे पहले प्राप्त अंक को 100 से गुना करना होगा फिर उसे पूर्णाक से विभाजित करना होगा।
सूत्र
(प्राप्तांक / कुल अंक) x 100
ऐसे ही यदि आप किसी दुकान पर डिस्काउंट करते है तो आपको सबसे पहले कुल कीमत को डिस्काउंट से गुणा कर 100 से विभाजित करना होगा।
सूत्र
छूट = (कुल कीमत / 100) x डिस्काउंट
1000 का 20 परसेंट कितना होगा?
प्रतिशत = (मान ⁄ कुल मान ) × 100
प्रतिशत = (20 ⁄ 1000 ) × 100
प्रतिशत = 200
1000 का 20 परसेंट 200 होगा।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –