स्वतंत्रता दिवस हर साल 15 अगस्त को मनाया जाता है और यह भारतीय इतिहास में खास दिनों में से एक है। यह दिन उन वीरों को सलामी देने का मौका है जिन्होंने भारत को आज़ादी दिलाने के लिए अपना बलिदान दिया। 1947 में इसी दिन भारत ने ब्रिटिश साम्राज्य से अपनी आज़ादी पायी थी। महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, सरदार पटेल, भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु और अन्य महापुरुषों के महान प्रयासों के बाद ही हमारा देश आज़ाद हुआ था। यदि आप इस पर्व पर अपने दोस्तों और परिजनों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं, 77 स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना संदेश देना चाहते हैं तो आपको इस लेख में बहुत सी Wishes, Quotes, Shayari मिल जाएंगी।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 2023
ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई , मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता , नोटों में लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हैं कई , मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता । Happy Independence Day 2023
सुंदर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है जहां जाती-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है निशचल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!!
शहीदों को याद करने का आया दिन भर लेते है उनकी यादों से अपना मन देश की खातिर अगर हम कुछ कर पाए तो इनकी तरह धन्य होगा हमारा जीवन.
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
मुझे भारतीय होने पर गर्व हैं क्योंकि अनेकता में एकता भारत की शान है इसलिए मेरा भारत महान हैं।
ये नफरत बुरी है ना पालो इसे दिलों में खलिश है निकालो इसे ना तेरा ना मेरा ना इसका ना उसका ये सबका वतन है बचा लो इसे! स्वतंत्रता दिवस 2023 की शुभकामनाएं
दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं, सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान हैं..!! जय हिन्द, जय भारत ।
चलो फिर से आज वो नजारा याद कर ले शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर ले जिसमे बहकर आज़ादी पहुची थी किनारे पे देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर ले’
15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं
15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं
आया स्वतंत्रता दिवस महान, हर चेहरे पर है मुस्कान। खुली हवा, खुला है आकाश, देश खड़ा है सीना तान। Happy Independence Day 2023
क्या हिन्दू, क्या मुस्लिम, क्या सिख और क्या ईसाई, आओ मिलकर आजादी का पर्व मनाएं, क्योंकि, हम सब हैं भाई-भाई। स्वतंत्रता दिवस की ढेरों शुभकामनाएं!
ये बात हवाओं को बताए रखना रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं
दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी Happy Independence Day
स्वतंत्रता दिवस की बधाई
आज़ादी की कभी शाम नहीं होने देंगे; शहीदों की कुर्बानी कभी बेकार नहीं होने देंगे; बची हो जो एक बूँद भी लहू की तो; भारत माँ का आँचल कभी नीलाम नहीं होने देंगे। स्वतंत्रता दिवस की बधाई!
हिमालय से ऊंचा साहस उनका, सर जो किसी के आगे ना झुका, मातृभूमि के खातिर किया सब अर्पन, ऐसे वीरो को मेरा नमन.
स्वतंत्रता दिवस की बधाई
मुकम्मल है इबादत और मैं वतन ईमान रखता हूं, वतन के शान की खातिर हथेली पर जान रखता हूं! क्यों पढ़ते हो मेरी आंखों में नक्शा किसी और का, देशभक्त हूं, दिल में हिंदुस्तान रखता हूं!! हिंदुस्तान जिंदाबाद, जय हिन्द, जय भारत
न सर झुका है कभी और न झुकायेंगे कभी, जो अपने दम पे जियें सच में ज़िन्दगी है वही, जिओ सच्चे भारतीय बन कर स्वतंत्र दिवस मुबारक हो|
कुछ नशा तिरंगे की आन का हैं, कुछ नशा मातृभूमि की शान का हैं, हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा, नशा ये हिन्दुस्तान की शान का हैं. भारत माता की जय
फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खायी, हम उन शहीदों को प्रणाम करते हैं, जो मिट गए देश पर, हम उनको सलाम करते हैं ! स्वतंत्रता दिवस 2023 मुबारक हो
मैं भारत वर्ष का हरदम सम्मान करता हूँ, यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ, मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की, तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ, स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई…
15 अगस्त संदेश
आओ झुक कर सलाम करे उनको जिनके हिस्से मे ये मुकाम आता है खुसनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है. जय हिन्द जय शहीद
आओ तिरंगे का सम्मान करें, शहीदों की शहादत को नमन याद करें।
देशप्रेम का दीपक यूँ ही सबके दिलों में जलता रहे. जब तक जिए, तब तक देशहित में सेवा करें।
दम निकले इस देश की खातिर बस मेरा यही अरमान है क बार इस राह पर मरना 100 जन्मों के समान है.
स्वतंत्रता दिवस की बधाई
चाहे अंग्रेजो ने उन्हें कितना भी सताया था मगर सच्चे देशभक्त होने का उन्होंने फ़र्ज़ निभाया था.
खूब बहती है अमन की गंगा बहने दो, मत फैलाओ देश में दंगा रहने दो, लाल हरे रंग में मत बांटो हमको, मेरे छत पर एक तिरंगा रहने दो।
आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं, तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है! 15 अगस्त मुबारक… स्वतंत्र दिन मुबारक
सुन्दर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है जहाँ जाति-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है। पावन धरा वाला प्यारा वो भारत देश हमारा है।
कांटों में भी फूल खिलाएं इस धरती को स्वर्ग बनाएं आओ, सब को गले लगाएं हम स्वतंत्रता का पर्व मनाएं हैप्पी इंडिपेंडेंस डे!!
Independence Day Quotes
आबरू वतन की आज यूं बचा के लाये है फ़ौज अपनी यूं लड़ी की दुश्मन को हरा के आये है दुश्मन के काफिलों को हम आग में जला के आये है सपूत-ऐ-हिन्द बन के दुश्मन को राख में मिला के आये है भारत माता की जय..!
गंगा, यमुना, यहां नर्मदा मंदिर, मस्जिद के संग गिरजा, शांति प्रेम की देता शिक्षा, मेरा भारत सदा सर्वदा। सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!
15 अगस्त के संदेश
संस्कार और संस्कृति की शान मिले ऐसे, हिन्दू मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले ऐसे, हम मिलजुल कर रहे ऐसे कि मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में राम मिले जैसे…
यह दिन है अभिमान का, है माता के मान का नहीं जाएगा रक्त व्यर्थ, वीरों के बलिदान का स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।
वतन है मेरा सबसे महान प्रेम सौहार्द का दूजा नाम वतन-ए-आबरू पर है सब कुर्बान शांति का दूत है मेरा हिन्दुस्तान !
स्वतंत्रता दिवस की बधाई
न सिर झुका है कभी और न झुकने देंगे कभी, जो अपने दम पर जिएं सच में जिंदगी है वही स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
सारे जहां से अच्छा, हिन्दोस्तां हमारा हम बुलबुले हैं इसकी, ये गुलिस्तां हमारा-हमारा. स्वतंत्रता दिवस की बहुत-बहुत बधाई!
कभी भी आजादी की शाम ना हो देश के वीरों की कुर्बानी कभी भी बदनाम न हो जय हिंद की सेना, जय हो भारतवर्ष. हैप्पी इंडिपेंडेंस डे 2023
ये हमारी खुशनसीबी है कि जीवन मिला हमें भारत देश में कभी कोई भूल न पाएगा इस देश की मिट्टी को सातों जन्म तक दिल में बसी रहेगी सदा इसकी याद. स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई !
भारत मां तेरी गाथा तेरी है सबसे ऊंची शान शीश झुकाएं सब तेरे आगे सब दें तुझे सम्मान भारत मां की जय हो. Happy Independence Day 2023
खुशनसीब हैं वो जो अपने वतन पर मर-मिट जाते हैं मरकर भी ऐसे लोग अमर हो जाते हैं करता हूं तुम्हें सलाम ए वतन पर मिटने वालों तुम्हारी हर सांस में तिरंगे का नसीब बसता है. स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!
इंसानियत को जहां दिया जाता है पहला दर्जा वो मेरा देश हिंदुस्तान ही है. स्वतंत्रता दिवस की ढेरों बधाई !