307 धारा कब लगती है

307 धारा कब लगती है?

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

आपने बहुत सी बार इस धारा का नाम सुना होगा पर क्या आप जानते हैं कि 307 धारा कब लगती है? अगर नही तो इस लेख को आखिर तक जरुर पढ़िएगा आपको इस प्रश्न का उत्तर मिल जाएगा।

307 धारा कब लगती है?

धारा 307 जब लगती जब कोई इंसान किसी दूसरे इंसान की हत्या करने का प्रयास करता है ,पर वह इस काम में सफल नही हो पाता है अर्थात हत्या का उसका इरादा पूर्ण ना हो सके, तो उस शख्स पर धारा 307 लगती है। पर यदि वह उस इंसान की हत्या करने में सफल हो जाता है तो उस पर धारा 302 लगती है। धारा 307 और धारा 302 दोनों ही गंभीर अपराध की श्रेणी में आते हैं। धारा 307 के तहत अगर कोई दोषी सिद्ध हो जाता है तो उसे दस साल तक की अवधि के लिए कारावास से दंडित किया जाता है, और उसे जुर्माना भी भरना पढ़ाता है।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment