मुगल साम्राज्य का संस्थापक कौन था

मुगल साम्राज्य का संस्थापक कौन था

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

आइये जानते हैं कि मुगल साम्राज्य का संस्थापक कौन था?

मुगल साम्राज्य का संस्थापक कौन था

मुगल साम्राज्य का संस्थापक बाबर था जिसका जन्म उज़्बेकिस्तान में 14 फ़रवरी 1483 को हुआ था। भारत में मुगल साम्राज्य की शुरुवात 1526 में हुई थी। मुगल साम्राज्य की स्थपना दिल्ली में की गयी थी मुगल राज–वंश ने 1526 से 1858 तक भारत पर सत्ता कायम रखी थी इस दौरान उन्होंने भारत में कई धर्मांतरण किये तथा अपनी संस्कृति से जुडी कला और वास्तुकला, चित्रकारी, इमारतो, धरोहरों का निर्माण भी किया। कहा जाता है कि बाबर एक कट्टर राजा था जिस पर राम मंदिर को तोड़ कर बाबरी मस्जिद बनाने का आरोप भी है।

मुगल काल का इतिहास भारत के लिए महत्वपूर्ण माना गया है क्योकि इस समय की भारत में भारतीय और इस्लामी संस्कृति के विलय की कई कहानिया है तथा मुगलों ने यहा अपनी एक अलग ही छवि छोड़ी है। उनके काल में साहित्य और संगीत को भी अद्वितीय स्थान प्राप्त था। मुगलों का अंतिम शासक बहादुर शाह द्वितीय (बहादुर शाह ज़फर) था। जिसे अंग्रेजो द्वारा हराया गया था।

FAQs

मुगल साम्राज्य के संस्थापक का नाम बताओ?

मुगल साम्राज्य के संस्थापक का नाम बाबर था।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment