हाथ-पैरों में कमजोरी झुनझुनी का एहसास होना है किस बीमारी के लक्षण

हाथ-पैरों में कमजोरी झुनझुनी का एहसास होना है किस बीमारी के लक्षण

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

जब कोई व्यक्ति हाथ रख कर उस पर सो जाता है या फिर लम्बे समय तक उसका हाथ किसी वस्तु के नीचे दबा रहता है तो हाथ में झुनझुनी आ जाती है ऐसा ही पैर के साथ भी होता है। अगर लम्बे समय तक पैरो को मोड़ कर रखा जाएँ तो झुनझुनी आ सकती है। इसे इंग्लिश में पैरेस्थेसिया कहा जाता है। पर अधिकतर ऐसा होना कई बिमारियों के लक्षण हो सकते हैं।

हाथ-पैरों में कमजोरी झुनझुनी का एहसास होना है किस बीमारी के लक्षण

हाथ पैर का सुन्न होना, कमजोरी का अहसास होना विटामिन की कमी को दर्शाता है। इसके अलावा यह कई और बिमारियो की और संकेत करता है।

इन बीमारियों से होती है हाथ-पैरों में अधिक झुनझुनी

  • डायबिटीज
  • विटामिन की कमी
  • इंफेक्शन
  • किडनी फेलियर
  • ट्यूमर
  • थायराइड
  • दबी हुई नसें
  • ऑटोइम्यून डिजीज

हेल्थ एक्सपर्ट नितिन गायकवाड के अनुसार झुनझुनी होना कई बिमारियों के लक्षण हो सकते हैं इसीलिए यदि आपको लगता है कि आपको सामान्य से अधिक झुनझुनी आती है डॉक्टर का परामर्श जरुर लें और समय रहते इस बीमारी का उपचार प्रारम्भ करें ताकि भविष्य में आपको किसी बड़ी बीमारी का सामना न करना पड़े। वरना आपकी सेहत पर इसका बहुत ही बुरा असर पड़ सकता है तथा आपका जीवन बर्बाद भी हो सकता है।

डायबिटीज

डायबिटीज के कई लक्षण हो सकते हैं उन्ही मेसे एक है झुनझुनी का आना तथा इसके अलावा बार बार पेशाब आना, बार बार प्यास लगना भी डायबिटीज के मुख्य लक्षण ही है। आप खून की जाँच के बाद ही इस बीमारी का पता लगा सकते हैं।

थायराड

हाइपोथायरायडिज्म का इलाज समय पर करना जरुरी है इसलिए इसके लक्षण दिखने पर तुरंत इलाज करना चाहिए, इसके इलाज के लिए परामर्श के बाद थायराइड की दवाइयों, एक्सरसाइज और हेल्दी बॉडी वेट जरुरी है।

विटामिन की कमी

विटामिन हमारे शरीर के जरुरी है इनका स्तर गिरने पर शरीर के अंग प्रभावित होने लगते है और कमजोरी जैसी समस्याएँ होने लगती है। विटामिन के स्तर को सही करने के लिए ब्लड टेस्ट के बाद सही डाइट लेना जरुरी है। वरना अन्य बीमारियाँ भी जन्म लेने लगती हैं।

इंफेक्शन

इन्फेक्शन किसी भी प्रकार के वायरस द्वारा हो सकता है जो नसों को प्रभावित कर सकता है तथा झुनझुनी का कारण बन सकता है। एचआईवी, लाइम डिजीज, शिंगल्स, एपस्टीन बार, हेपेटाइटिस-बी और हेपेटाइटिस-सी जैसी बीमारयों में भी झुनझुनी व कमजोरी की समस्या होती है।

दबी हुई नसें

अगर किसी कारण से रीढ़ की हड्डी से हो कर गुजरने वाली नसे दब जाती है तो पैरो में झुनझुनी का कारण बनती है। इसे कार्पल टनल सिंड्रोम कहा जाता है जो नसों के दबने के कारण होता है, टेस्ट के द्वारा इसका पता लगाया जा सकता है और इसे ठीक किया जा सकता है।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment