ऐसे अलग-अलग शब्द जिनका अर्थ एक सा ही निकलता है पर्यायवाची शब्द कहलाते हैं। इन्हीं शब्दों को समानार्थी शब्द भी कहा जाता है। इन शब्दों को अधिकाँश परीक्षाओं में पूछा जाता है और आप इन्हें आसानी से याद कर सकते हैं जिसका फायदा यह है कि आप आसानी से अपने खाते में अधिक अंक जोड़ सकते हैं। हम लगातार अपनी पर्यायवाची शब्दों की लाइब्रेरी को बढ़ाए जा रहे हैं और इसी में आज हम जोड़ रहे हैं अधिक छोटा का पर्यायवाची शब्द।
अधिक छोटा का पर्यायवाची शब्द
इस शब्द के पर्यायवाची होंगे – न्यूनतम, लघुतम, लघुतर, अल्पतर, बहुत कम इत्यादि।
छोटा या बड़ा एक प्रकार की इकाई है जिसके माध्यम से हम किन्हीं वस्तुओं के बिच में तुलना कर सकते हैं या फिर उनकी सही साइज का पता लगाते हैं। छोटा से मतलब है जो कम हो, न्यून मात्रा में हो या अल्प मात्रा में हो। अगर बात की जाये अधिक छोटा की तो इसका मतलब हो गया बहुत ही छोटा।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –