सजावट का पर्यायवाची शब्द

सजावट का पर्यायवाची शब्द

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

सजावट से तात्पर्य होता है किसी वस्तु को, घर को, मनुष्य को या अन्य किसी को सजाना। सजावट न केवल बाहर से दिखने वाले तत्वों की होती है अपितु आप मन के भीतर भी सजावट कर सकते हैं। अच्छे बोलचाल, अच्छे विचार और अच्छे आचरण से आप अपना मन सजा सकते हैं और इसी के माध्यम से आप अपने सम्पूर्ण व्यक्तित्व को अच्छा बना सकते हैं। एक अच्छे व्यक्तित्व वाला व्यक्ति सदैव ही पूज्य और सम्माननीय होता है। आज के इस लेख में हम आपके लिए लेकर के आये हैं सजावट का पर्यायवाची शब्द । पर्यायवाची शब्दों की श्रंखला में यह हमारा नवीनतम योगदान है और हमारी यही कामना है कि आप अपनी परीक्षाओं में उत्तीर्ण हों।

पर्यायवाची शब्द अथवा समानार्थी शब्द परीक्षा में स्कोर करने का एक काफी अच्छा माध्यम है। आप इनका केवल अर्थ समझकर ही इनके पर्यायवाची शब्द कभी भी लिख सकते हैं और मार्क्स हासिल कर सकते हैं। आपको केवल यह समझना है कि वह शब्द क्या है फिर अपने आप ही आपका मस्तिष्क उनके पर्यायची बनाकर दे देता है। साथ ही आपको अपनी शब्दावली को बढ़ाने का प्रयास करते रहना चाहिए।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

सजावट का पर्यायवाची शब्द

सजावट के पर्यायवाची शब्द हैं – सज्जा, सजाना, अलंकरण, अलंकृत, आभूषण इत्यादि।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment