व्यर्थ का पर्यायवाची शब्द

व्यर्थ का पर्यायवाची शब्द

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

जब आपको किसी वाक्य को अलग तरीके से लिखना हो तो आप शब्दों के पर्यायवाची ढूंढकर उनके द्वारा किसी वाक्य की लेखनी पूरी तरह से बदल सकते हैं। उदाहरण के तौर पर अगर हम बात करें – “व्यर्थ की चिंता मनुष्य के लिए हानिकारक है।” अब इसको हमें अलग तरीके से लिखना है तो हम लिख सकते हैं, “बेकार का टेंशन इंसान को नुकसान पहुंचाता है।” यहाँ हमने वाक्य को पूरी तरह से बदल कर रख दिया। इसी प्रकार से आप यदि पर्यायवाची या समानार्थी शब्दों को अच्छे से याद करलें, उन्हें अपनी दिमाग की डिक्शनरी में डाल कर रख लें तो कई प्रकार के संवाद, बातचीत आपके लिए सरल बन जाते हैं। चलिए आज हम आपको बताते हैं ऊपर दिए गए वाक्य में से “व्यर्थ का पर्यायवाची शब्द”

व्यर्थ से तात्पर्य होता है कोई ऐसा कार्य या वस्तु जो अनुपयोगी हो, जिसको करने या रखने से कोई लाभ न होता हो।

व्यर्थ का पर्यायवाची शब्द

व्यर्थ के पर्यायवाची शब्द हैं – बेकार, फ़िज़ूल, निरर्थक, बेतुका, अस्पष्ट, अप्रभावी, तुच्छ, अनुत्पादक आदि।

व्यर्थ का वाक्य प्रयोग –

  • पानी गिर जाने से सारी फसल बर्बाद हो गयी और किसान की मेहनत व्यर्थ चली गयी।
  • सुषमा व्यर्थ ही चिंता कर रही थी कि कल बेटे के लिए स्कूल लंच में क्या बनाएगी जबकि अभी 5 दिनों की छुट्टी लग चुकी है!

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment