वे शब्द जो एक दूसरे से परस्पर सम्बंधित होते हैं व अलग-अलग होने के बाद भी जिनके मतलब एक सामान होते हैं, पर्यायवाची शब्द कहलाते हैं। इन्हें हम समानार्थी शब्द भी कह सकते हैं। ये शब्द अक्सर विभिन्न प्रकार की परीक्षाओं में पूछे जाते हैं व इनके सही जवाब आपको अच्छे अंक दिलवा सकते हैं। आइये आज की हमारी पर्यायवाची शब्द की सीरीज में हम आपको बतलाते हैं अनुचित का पर्यायवाची शब्द।
अनुचित से तात्पर्य होता है कोई ऐसा कार्य जो नीति के विरुद्ध हो या उस कार्य से किसी को हानि, ठेस या दुःख पहुँचता हो। उदाहरण के लिए किसी व्यक्ति से उसका हक़ छीन लिया जाना एक अनुचित कार्य है।
अनुचित का पर्यायवाची शब्द
अनुचित का पर्यायवाची शब्द होगा – गलत, अनुपयुक्त, असंगत, अन्यायपूर्ण, नीति-विरुद्ध, अवैध, अनैतिक, नाजायज, गैर वाजिब, अनावश्यक इत्यादि।
आशा करते हैं आपके लिए यह जानकारी लाभकारी सिद्ध हो। ऐसे ही अन्य पर्यायवाची शब्द, विलोम शब्द एवं जनरल नॉलेज आदि के लिए ज्ञानग्रंथ को फॉलो करिये।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –
- सागर का पर्यायवाची शब्द क्या है?
- आकाश के पर्यायवाची शब्द
- बादल का पर्यायवाची शब्द क्या है?
- योद्धा का पर्यायवाची शब्द
- 1000+ पर्यायवाची शब्द – Paryayvachi Shabd