एयरफोर्स की नौकरी कितने साल की होती है?


हर देश को सेना की आवश्यकता होती है वरना दुश्मन देश कभी भी एक कमजोर देश पर हमला कर उसके संसाधनों पर कब्जा कर सकता है। हमारे देश में भी तीन तरह की सेना उपस्थित है जल सेना, वायु सेना और थल सेना । वर्तमान में सरकार ने आर्मी भर्ती के लिए अग्नीपथ योजना का प्रारंभ की है । आइए जानते हैं कि अग्नीपथ योजना के बाद अब एयरफोर्स की नौकरी कितने साल की होती है?

सरकार द्वारा यह योजना तीनों सेनाओं के लिए प्रारंभ की गई है, सरकार इस योजना के प्रति जागरूक करने का काम बड़ी तेजी से कर रही है केंद्र सरकार को इस योजना के खिलाफ आंदोलनों को भी झेलना पड़ा है किंतु सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जो भी इस योजना का विरोध करेगा उसकी भर्ती भारतीय सेना में नहीं की जाएगी।

एयरफोर्स की नौकरी कितने साल की होती है?

अग्नीपथ योजना के आने के बाद इंडियन एयर फोर्स में 75% अग्नीविरो की 4 साल की भर्ती होने वाली है जिसमें 30 दिन की छुट्टी 1 वर्ष में ली जा सकती है एवं इंश्योरेंस और केंद्रीय सुविधाएं भी सरकार द्वारा मुहैया कराई जा रही है । भारतीय वायुसेना में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती होने की उम्र 17.5 से 21 वर्ष होगी। अग्निपथ योजना के तहत आर्मी में चयनित होने वाले सैनिकों को अग्निवीर कहा जाएगा। इंडियन एयरफोर्स अग्निपथ योजना से संबंधित बहुत ही जानकारी अपने पोर्टल पर साझा कर चुकी है।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment