अक्षय कुमार एक प्रसिद्ध अभिनेता है जिनका जन्म तो भारत में हुआ है पर इनके पास कनाडा की नागरिकता है, यह अभी तक 145 से ज्यादा फिल्मो में काम कर चुके हैं। अक्षय कुमार एक अच्छे एक्टर तो है ही साथ ही यह मार्शल आर्ट में भी चेम्पियन है, इन्होने मलेशिया से मार्शल आर्ट सिखा है। यह हर तरह की फिल्मो में काम करने का गुनार रखते हैं कई जैसे कॉमेडी, एक्शन, रोमांस यहा तक की कुछ फिल्मो में यह नेगेटिव रोल में भी नज़र आये हैं। फ़िलहाल यह देश भक्ति से जुड़ी फिल्मो में काम करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इनका वास्तविक नाम राजीव भाटिया है, इनका जन्म 9 सितम्बर 1967 को अमृतसर पंजाब में हुआ था। इन्होने अपने स्कूल की पढ़ाई डॉनबोस्को स्कूल, मिरिक, दार्जलिंग से पूरी की है। अक्षय के पिता अमृतसर में इंडियन आर्मी में सैनिक थे, अक्षय जब 3 साल के थे तब उनके पिता उन्हें ले कर मुंबई आ गये थे। इनकी पहली फिल्म खिलाडी थी जो 5 जून 1992 को सिनेमा घरो में आई थी जिसके निर्देशक मस्तान बुर्मवाल्ला, अब्बास बुर्मवाला थे। आगे आप जानेंगे कि अक्षय कुमार के कितने बच्चे हैं?
अक्षय कुमार के कितने बच्चे हैं?
अक्षय के दो बच्चे हैं एक बेटा जिनका नाम आरव है और बेटी जिनका नाम नितारा है।
FAQs
अक्षय कुमार की एक पत्नी हैं जिनका नाम ट्विंकल खन्ना है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –