हिन्दू नववर्ष आने वाला है, 22 मार्च को हिन्दू नववर्ष मनाया जाएगा, चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को हर वर्ष हिन्दू नववर्ष पुरे देश में बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है, इस दिन को गुड़ी पड़वा के रूप में मनाया जाता है। इस दिन एक सुन्दर सी गुड़ी का निर्माण किया जाता है और उसे घर के बाहर लगाया जाता है गुड़ी पड़वा वैसे मुख्य रूप से महाराष्ट्र का त्यौहार है। हिन्दू धर्म में यह दिन बहुत ही मान्यता रखता है तथा यह मार्च के अंत में आता हैं। अगर आप हिन्दू नववर्ष पोस्टर 2023 की तलाश में हैं तो आपको इस लेख में बहुत सुंदर पोस्टर, हिन्दू नववर्ष Image, wallpaper मिल जाएँगे।
हिन्दू नववर्ष पोस्टर 2023
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!
प्रेम से करते है नव वर्ष का आगाज,
हर हृदय में बढे ज्ञान रुपी प्रकाश,
घर में खुशिया आये, बढ़े मन का विश्वास,
आओ मनाये फिर हिन्दू नव वर्ष एक साथ.
हिन्दू नव वर्ष की शुभकामनाएं
सोचा किसी अपने को याद करें,
सोचा किसी ख़ास से बात करें,
ख्याल आया हिन्दू नव वर्ष की शुभकामना देने का
सोचा सबसे पहले आपसे शुरूआत करें.
हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
वृक्षों पर सजती नये पत्तो की बहार
हरियाली से महकता प्रकृति का व्यवहार
ऐसा सजता हैं गुड़ी का त्यौहार
मौसम ही कर देता नववर्ष का सत्कार
नव वर्ष की पावन बेला में,
है यही शुभ सन्देश,
हर दिन आये आपके जीवन में,
लेकर खुशियाँ विशेष!
हिंदू नव वर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामना
हिंदू नव वर्ष की हैं शुरुवात
हिंदू नव वर्ष की हैं शुरुवात
कोयल गाये हर डाल- डाल पात-पात
चैत्र माह की शुक्ल प्रतिपदा का हैं अवसर
खुशियों से बीते नव वर्ष का हर एक पल
कोयल गाये हर डाल- डाल पात-पात
चैत्र माह की शुक्ल प्रतिपदा का हैं अवसर
खुशियों से बीते नव वर्ष का हर एक पल
गुलों की शाख से खुशबू चुरा के लाया हैं, गगन के पाँव से घुंघरू चुरा के लाया हैं. थिरकते कदमो से आया हैं आज नव वर्ष जो की तुम्हारे वास्ते खुशियाँ चुरा के लाया हैं. हिन्दू नव वर्ष की बहुत बहुत बधाई…
नया साल आपके जीवन में
सफलता, सौभाग्य और खुशियां लेकर आए,
यह साल बीते हुए साल से भी
ज्यादा समृद्ध हो…
हिन्दू नव वर्ष की शुभकामनाएं…
नए साल की सुबह के साथ,
आपकी जिंदगी भी उजाले
से भर जाए, हम यही दुआ करेंगे,
नया वर्ष आपकी जिंदगी में ढेर सारी खुशियां लाए…
नव सवंत्सर 2080 की बधाई
आपके दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं…
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
आप के लिए यही हैं हमारी शुभकामनायें…
हिन्दू नव वर्ष की बहुत-बहुत बधाई
चेत्र बसंत की बहार, होली की फुहार
माँ दुर्गा की भक्ति, और अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको हिदू नववर्ष का त्योहार।।
फिर कुछ नये सपने सजाने हैं,
आज फिर कुछ नये किरदार निभाने हैं,
जीवन में नये चिराग, जलाने हैं।
हिन्दू नववर्ष मंगलमय हो!
सभी के दिलों में हो सभी के लिए प्यार,
आने वाला नववर्ष हर दिन लाए आपके लिए खुशियों का पल ,
इस उम्मीद के साथ हम सभी करें हिन्दू नव वर्ष का स्वागत।
हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
आंखों में सजे सपने,
और दिल में छुपी इच्छाएं,
यह नया साल सब सच कर जाए,
यह है आपके लिए हमारी शुभकामनाएं।
अपने हृदय में श्री राम को बसाते है,
हम हिन्दू नव वर्ष बड़ी धूमधाम से मनाते है.
FAQs
हिंदू नववर्ष का प्रारंभ चैत्र मास की शुक्ल प्रतिपदा से माना जाता है।
2023 में हिंदू नववर्ष 22 मार्च को है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –