हिंदू नववर्ष एक पारंपरिक उत्सव है जो हिंदू कैलेंडर में एक नए साल की शुरुआत का प्रतीक है। यह भारत के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग तिथियों पर मनाया जाता है, लेकिन आमतौर पर कैलेंडर के अनुसार मार्च के अंत या अप्रैल की शुरुआत में पड़ता है। हिंदू नववर्ष हिंदुओं के लिए एक महत्वपूर्ण त्योहार है जो नई शुरुआत और समृद्ध भविष्य की आशा का प्रतीक है इसे इसे उगादी, गुड़ी पड़वा, चेटी चंद जैसे विभिन्न नामों से जाना जाता है। हिंदू नववर्ष चैत्र मास के पहले दिन मनाया जाता है, जो हिंदू कैलेंडर का पहला महीना है, इसी दिन सृष्टि के रचयिता भगवान ब्रह्मा ने सृष्टि की रचना की शुरुआत की थी। इस दिन लोग मंदिरों में जाते हैं और अपनी धार्मिक मान्यताओं के आधार पर भगवान विष्णु, भगवान शिव आदि की पूजा करते हैं और लोगो को हिन्दू नववर्ष की शुभकामनाएं देते हैं। अगर आप भी हिन्दू नववर्ष स्टेटस – Hindu Nav Varsh Status in Hindi, हिन्दू नववर्ष शायरी, Hindu Nav Varsh Quotes आदि की तलाश में है तो आपको इस लेख में यह मिल जाएँगे।
हिन्दू नववर्ष स्टेटस – Hindu Nav Varsh Status in Hindi
ऋतू से बदलता हिंदू साल नये वर्ष की छाती मौसम में बहार बदलाव दिखता पृकृति में हर तरफ ऐसे होता हिंदू नव वर्ष का त्यौहार।
हिन्दू नव वर्ष की शुभकामनाएं संदेश
नव-वर्ष की पावन बेला में है यही शुभ संदेश हर दिन आये आपके जीवन में लेकर खुशियाँ विशेष इसी शुभकामनाओं के साथ हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
नए वर्ष का यह प्रभात बस खुशियाँ ही खुशियाँ लाये मिट जाये सब मन का अँधेरा हर पल बस रोशन हो जाये Happy Hindu New Year
सफलता के हर शिखर पर आपका नाम हो, आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम हो, हिम्मत से सामना करना मुश्किलो का, देखना वक्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा. 2023 नूतन वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें..
Hindu New Year Wishes
एक नव वर्ष एक खाली किताब के पन्नों की तरह है, और कलम आपके हाथों में होती है, यही आपके लिए एक सुंदर कहानी लिखने का मौका है. नववर्ष की शुभकामना 2023…
हिन्दू नव वर्ष की है शुरुवात कोयल गाये हर डाल-डाल, पात-पात चैत्र माह की शुक्ल प्रतिपदा का हैं अवसर खुशियों से बीते नव वर्ष का हर एक पल हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार आनेवाला हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार इस उम्मीद के साथ आओ भूलके सारे गम न्यू इयर को हम सब करें वेलकम हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें
नव वर्ष की पावन बेला में, है यही शुभ सन्देश, हर दिन आये आपके जीवन में, लेकर खुशियाँ विशेष! हिंदू नव वर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामना
वृक्षों पर सजती नये पत्तों की बहार हरियाली से महकता प्रकृति का व्यवहार ऐसा सजता हैं गुड़ी का त्यौहार मौसम ही कर देता नववर्ष का सत्कार हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
हिन्दू नववर्ष स्टेटस
कदम-कदम पर फूल खिले, आपको खुशियाँ इतनी मिले, कभी ना करना पड़े दुःख का सामना, करते है हम दिल से यही कामना. हिन्दू नव वर्ष की शुभकामनाएं
Hindu Nav Varsh Shayari
फूल है गुलाब का सुगंध लीजिए, पहला दिन है नव बर्ष का भरपूर आनंद लीजिए.
फूल खिल कर चमन में खुशबू फैलाता है, प्यार किसी के दिल में मोहब्बत बरसाता है, चैत्र माह 2023 हिन्दू नव वर्ष की याद दिलाता है, नूतन वर्ष की सफर दोस्तों के साथ शुरू होता है…
हम दुआ करते है कि इस 2023 हिन्दू नव वर्ष कि हर सुबह आपकी उम्मीद जगायें, हर दोपहर विश्वास दिलाये, हर शाम खुशिंया लाये, और हर रात सुकून से भरी हो 2023 नूतन वर्ष की हार्दिक शुभकामनाए…
घर में आये शुभ संदेश धरकर खुशियों का वेश पुराने साल को अलविदा हैं भाई हैं सबको नवीन वर्ष की बधाई
हिन्दू नववर्ष स्टेटस 2023
हिन्दू नववर्ष 2023 विक्रम संवत् 2080 शुभकामना
पिछली यादे गठरी में बांधकर करे नये वर्ष का इंतज़ार लाये खुशियों की बरात ऐसी हो गुड़ी पड़वा से परम्परागत शुरुवात हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
शाखों पर सजता नये पत्तों का श्रृंगार मीठे पकवानों की होती चारो तरफ बहार मीठी बोली से करते, सब एक दूजे का दीदार चलो मनाये हिन्दू नव वर्ष इस बार हिन्दू नव वर्ष की शुभकामनायें
हिन्दू नव वर्ष पर शायरी व स्टेटस
आज रंग उड़ेगा, हर जगह महफिल सजेगी, इस नूतन वर्ष पर आपको कामयाबी मिलेगी, आपको नया साल मुबारक हो! Happy New Year 2023
घर में आये शुभ संदेश धरकर खुशियों का वेश पुराने साल को अलविदा हैं भाई हैं सबको नवीन वर्ष की बधाई हिन्दू नव वर्ष की शुभकामनायें
मुबारक हो आपको 2023 हिन्दू नव वर्ष का महिना, चमको तुम जैसे तारो का नगीना, पतझड़ न आये आपकी जिन्दगी में, यही है बस दोस्त अपने दिल तमन्ना..
आज आंखों में कुछ सपने सजे है दिल में छुपी इच्छाएं जगी है आपके जीवन में सपने सच कर जाये यह है आपके लिए हमारी शुभकामनाएं।
पुराना साल सबसे हो रहा है दूर, क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर, बीती यादें सोच कर उदास न हो तुम, करो खुशियों के साथ नये साल को मंजूर 2023 हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
नौ दुर्गा के आगमन से सजता हैं नव वर्ष गुड़ी के त्यौहार से खिलता हैं नव वर्ष कोयल गाती है नववर्ष का मल्हार संगीतमय सजता प्रकृति का आकार चैत्र की शुरुवात से होता नव आरंभ यही हैं हिन्दू नव वर्ष का शुभारम्भ हिन्दू नव वर्ष की शुभकामनायें
खत्म हुआ पतझड़ ऋतुओं से संघर्ष, आओ मनाएं आज हिंदू नववर्ष आपकी सारी दुख-तकलीफें लेकर जाए पुराना साल, नई उमंगे और नई ऊर्जा लेकर आए नया साल हैप्पी नव संवत्सर 2080
जो बिखरे हैं आपके जीवन में ख्वाबों के मोती, उनकी मोती माला गूथ जाए। बन जाये सारे बिगड़े काम आपके इस नव वर्ष पर बन जाएं।
खुशियां हो ओवरफ्लो मस्ती कभी न हो लो धन और शोहरत की हो बौछार ऐसा आये आपके लिए नवरात्रि का त्यौहार हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
प्रेम से करते है नव वर्ष का आगाज, हर हृदय में बढे ज्ञान रुपी प्रकाश, घर में खुशिया आये, बढ़े मन का विश्वास, आओ मनाये फिर हिन्दू नव वर्ष एक साथ. हिन्दू नव वर्ष की शुभकामनाएं
इस नए साल में आपको आशीर्वाद मिले गणेश जी से विद्या मिले सरस्वती से दौलत मिले लक्ष्मी में खुशियां मिले रब से प्यार मिले सब से पूरी हो हर आपकी इच्छा हिन्दू नव वर्ष की बधाई
गुड़ी पड़वा की हैं अनेक कथाएं गुड़ी ही विजय पताका कहलाये पेड़ पौधों से सजता हैं चैत्र माह इसलिए हिन्दू धर्म में यह नव वर्ष कहलाये हिन्दू नव वर्ष की बधाई
नए पत्ते आते है वृक्ष ख़ुशी से झूम जाते हैं ऐसे मौसम में ही तो नया आगाज होता हैं हम यूँही हैप्पी न्यू ईयर नहीं मनाते हिंदू धर्म में यह त्यौहार प्राकृतिक बदलाव से आते
नया साल आपके जीवन को हर खुशहाली से भर दे, व्यवसाय और व्यापार में तरक्की लाये आपको कभी कभी कोई समस्या न आये। इसी शुभकामना के साथ हैप्पी न्यू ईयर 2023!
हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत् 2080 शुभकामना
चुलबुला सा प्यार सा बीते यह साल नव वर्ष में हो खुशियों का धमाल गणगौर माता का मिले आशीष इसी दुआ में झुकाते हैं शीष हर एक दिन हो खिला छाई रहे खुशियों की मधुर बेला हिन्दू नव वर्ष की शुभकामनायें
सोचा किसी अपने को याद करें, सोचा किसी ख़ास से बात करें, ख्याल आया हिन्दू नव वर्ष की शुभकामना देने का सोचा सबसे पहले आपसे शुरूआत करें. हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
नव वर्ष आपके जीवन में सफलता, सौभाग्य और खुशियां लेकर आए, यह साल बीते हुए साल से भी ज्यादा समृद्ध हो… हिन्दू नव वर्ष की शुभकामनाएं..
मुबारक हो आपको नव वर्ष, इस वर्ष आपके दामन खुशियो से भर जाये, जो आप माँगो, वो तुम्हे मिल जाये, इस नव वर्ष पर यही दुआ है हमारी नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें
प्रेम और सौहार्द से करते नव वर्ष का आगाज़ सभी दिलो में प्रेम रहे और बढे ज्ञान रूपी प्रकाश नव वर्ष की बैला छाई है हर जगह चलो मनाये हिन्दू नव वर्ष फिर एक साथ हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
चारो तरफ हो खुशियां ही खुशियां मीठी पूरनपोली और गुजियां ही गुजियां द्वारे सजती सुंदर रंगोली की सौगात आसमान में हर तरफ पतंगों की बरात सभी को शुभ को नव वर्ष हर बार शुभ हिन्दू नव वर्ष
हिन्दू नववर्ष स्टेटस
सदा दूर रहो गम की परछाइयों से, सामना ना हो कभी तन्हाइयों से, हर अरमान और हर ख्वाब पूरा हो आपका, यही दुआ है दिल की गहराइयों से हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं …
हिन्दू नव वर्ष पर शायरी व स्टेटसबीते वर्ष को विदा इस कदर करते है, जो नहीं किया वो भी कर गुजरते है, नये वर्ष की खुशियां तो सब मनाते है, लेकिन हम इस बार गुजरे हुए वर्ष की यादों का उत्सव मनाते है.
सोचा किसी अपने से बात करे, अपने किसी खास को याद करे, किया जो फैसला 2023 हिन्दू नव वर्ष की शुभकामनाए देने का, मेरे दिल ने कहा क्यों न Wish करने की शुरुआत आप से करे.
सूरज निकलता है पूरब की ओर से, हिन्दू नव वर्ष मुबारक हो आपको मेरी ओर से. हिन्दू नव वर्ष की शुभकामनाएं
आप सभी के जीवन में यह नव वर्ष ढेरो खुशियाँ लेके आये, आपको वो सब मिले जिसकी चाहत हैं आपको…. 2023 हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं