अक्षय कुमार बॉलीवुड के एक जाने माने कलाकार हैं। इन्होने कई फिल्मों में काम किया है और अपने शुरुआती दौर में खिलाड़ी सीरीज – खिलाड़ी, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, खिलाड़ियों का खिलाड़ी, इंटरेनशनल खिलाड़ी आदि में काम करने की वजह से इन्हें बॉलीवुड का खिलाड़ी भी कहा जाता है। अक्षय वर्तमान में एक सफलतम हीरो हैं और बॉलीवुड के खानों से ज्यादा इनका नाम है। आज हम आपको बताएँगे कि अक्षय कुमार की पत्नी का क्या नाम है?
अक्षय कुमार की पत्नी का क्या नाम है
अक्षय कुमार की पत्नी का नाम ट्विंकल खन्ना है जो की 70 और 80 के दशक के हाईएस्ट पेड एक्टर स्वर्गीय श्री राजेश खन्ना जी एवं डिंपल कपाड़िया की सुपुत्री हैं।
बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने आ रही हैं अक्षय की ये नयी फिल्में –
अक्षय कुमार की लेटेस्ट फिल्म रामसेतु है जो पिछली कुछ फिल्मों से थोड़ा बेहतर परफॉर्म की है। उनकी आने वाली फिल्मों में सूर्या की तमिल फिल्म की रीमेक, सेल्फी, OMG 2 आदि हैं। देखिये रामसेतु का एक ट्रेलर –
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –
- Ravan Ki Patni Ka Naam Kya Tha – रावण की पत्नि का नाम क्या था
- रघुपति राघव राजा राम में कौन सा अलंकार है
- पूरी दुनिया में कुल कितने देश हैं?
- 2022 में नाग पंचमी कब है व नाग पंचमी का महत्व
- मुंबई में शूटिंग कहां होती है?
- अक्षय कुमार का असली नाम क्या है?
- बॉय नाम लिस्ट इन हिंदी A to Z – Boys Name in Hindi