चलिए जानते हैं कि अमिताभ बच्चन के पिता का नाम क्या था?
अमिताभ बच्चन के पिता का नाम क्या था?
अमिताभ बच्चन के पिता का नाम हरिवंश राय बच्चन था। हरिवंश राय बच्चन का जन्म २७ नवम्बर १९०७ को हुआ था यह प्रयागराज में जन्मे थे। यह मशहूर कवि, लेखक रह चुके है। इनके दो पुत्र थे अमिताभ बच्चन, अजिताभ बच्चन। हरिवंश राय बच्चन जी अवधि तथा हिंदी भाषा के लेखक थे. जिनकी रचनाएँ काफी प्रसिद्ध है। इनकी पुस्तक बच्चन रचनावली (1983) के नौ खण्ड हैं जो इनकी सबसे प्रसिद्ध पुस्तक है।
इनके कई सम्मानों से पुरस्कृत किया जा चुका है जैसे के साहित्य अकादमी पुरस्कार, सोवियत लैंड नेहरू पुरस्कार, सरस्वती सम्मान, पद्म भूषण आदि। कविता संग्रह में इनके द्वारा प्रसिद्ध मधुशाला (1935), मधुबाला (1936), एकांत संगीत (1939), मिलन यामिनी (1950), आरती और अंगारे (1958),नई से नई-पुरानी से पुरानी (1985) है।
अमिताभ बच्चन की माँ का नाम तेजी बच्चन था और अमिताभ बच्चन के दो बच्चे है अभिषेक बच्चन, श्वेता बच्चन नंदा। अमिताभ बच्चन को सदी का महानायक कहा जाता है क्योकि यह इस सदी के सबसे ज्यादा लोकप्रिय अभिनेता है, इन्होने 150 से अधिक फिल्मो में काम किया है और आज भी कर रहे हैं, इस समय में भी इनके काफी प्रशंसक है जो इन पर जान न्योछवर करते हैं।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –
- गौतम बुद्ध के पिता का नाम क्या था?
- भारत की पहली फिल्म कौन सी थी
- रश्मिका मंदाना के हाथ पर क्या लिखा है?