आज आप सती के पिता का नाम क्या था इस सवाल के उत्तर की खोज में है तो आपको इस लेख में इसका उत्तर मिल जाएगा।
सती के पिता का नाम क्या था?
सती के पिता का नाम दक्ष प्रजापति था तथा सती का विवाह भगवान शिव के साथ हुआ था। माता सती के अनेक नाम है जैसे सती,गौरी, कामाख्या, काली, महाविद्या, तारा, शंकरी, शांभवी आदि।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!इनका निवास कैलाश और शक्ति पीठ में है। दक्ष प्रजापति की दो पत्नियाँ थी प्रसूति और वीरणी तथा प्रसूति सती की माता थी। माना जाता है कि 108 बार जन्म लेने के बाद सती का विवाह शंकर जी से हुआ था।
उन्होंने कहा था की वह हर जन्म में भगवान शिव की दासी है फिर सती के रूप में जन्म लेने के बाद घोर तपस्या से भवन शंकर को प्रश्न करती है तथा उनसे विवाह करती है। दक्ष के द्वारा एक बार एक हवन के कार्यक्रम में भगवान शिव के अपमान के बाद सति ने उसी हवन कुंड में देह त्याग कर दिया तथा जिसके बाद भगवान शिव में क्रोध में दक्ष का सर काट कर अलग कर दिया था।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –