2024 में शिवरात्रि 8 March को आ रही है। यह दिन भगवान शंकर तथा माँ पार्वती के विवाह का दिन है। क्या आप जानते हैं कि शिवरात्रि के दिन कौन से कपड़े पहनने चाहिए?
शिवरात्रि के दिन कौन से कपड़े पहनने चाहिए?
इस दिन भगवान शंकर की पूजा की जाती है उनको प्रसन्न करने के लिए लोगो की भीड़ शिव मंदिर के बाहर देखी जा सकती है, इस दिन भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करते हैं, लोग घर पर भी भगवान शिव की पूजा करते हैं, शिवलिंग पर जल, बिलपत्र धतूरा आदि चडाते हैं तथा शिव को मनाने में लग जाते हैं। शिवरात्रि के दिन हरे रंग के कपड़े पहनना चाहिए, यह रंग भगवान शंकर का प्रिय रंग है, माना जाता है कि भगवान शंकर को भांग और धतूरा बहुत ही प्रिय है और इनका रंग भी हरा होता है। कभी भी शिवरात्रि पर काला रंग नही पहनना चाहिए यह रंग भगवान शंकर को बिलकुल भी पसंद नही है और महिलाओ को भी इस रंग की चूड़ी तथा बिंदी नही लगाना चाहिए ।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!शिवजी की पूजा करने से क्या लाभ होते हैं?
इस दिन लोग आपको मंदिरों के बाहर झूमते हुए नजर आ जाएँगे जो इस भगवान शंकर के गानों पर नाचते हैं तथा इस दिन का आनन्द लेते हैं। भगवान शिव के अनेक नाम है महेश, शम्भू, भोलेनाथ, नीलकंठ आदि। इस दिन भगवान शंकर की आराधना करने से आपके सारे कष्ट दूर हो जाते हैं तथा धन सम्पत्ति का लाभ होता है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –