आज आप जानेंगे कि पृथ्वीराज चौहान के पिता का नाम क्या था?
पृथ्वीराज चौहान के पिता का नाम क्या था?
पृथ्वीराज चौहान जिन्हें हम अजमेर के राजा के रूप में जानते हैं, इनका जन्म 1166 में हुआ था। तथा इनके पिताजी का नाम सोमेश्वर था जिनकी मृत्यु के समय पृथ्वीराज की आयु मात्र 11 वर्ष थी। पृथ्वीराज चौहान को पृथ्वीराज चौहान तृतीय के नाम से जाना जाता है।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!यह एक हिन्दू वीर सम्राट थे जिन्होंने मोहम्मद गौरी को 17 बार हराया था। पर 1192 में तराइन की दूसरी लड़ाई में मोहम्मद गौरी ने पृथ्वीराज को हरा दिया था। पृथ्वीराज चौहान की पत्नी संयोगिता के पिताजी जयचंद ने पृथ्वीराज के साथ धौका किया था जिस कारण गौरी उन्हें मारने में सफल हो सका था। जयचंद पृथ्वीराज और संयोगिता के प्रेम विवाह के विरुद्ध थे। जिस कारण उन्होंने यह कदम उठाया था। पृथ्वीराज अजमेर के अंतिम शासक भी थे। पृथ्वीराज चौहान एक राजपूत राजा थे जो अपने शौर्य तथा पराक्रम के लिए प्रसिद्ध हैं। इतिहास से लेकर आज तक इन्हें हिन्दू हृदय सम्राट के रूप में जाना जाता है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –