आप जानेंगे कि शिवलिंग पर कितने बेलपत्र चढ़ाना चाहिए और बेलपत्र चढ़ाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए तथा किस मंत्र का जाप करना चाहिए।
शिवलिंग पर कितने बेलपत्र चढ़ाने चाहिए
शिवलिंग पर 3 से लेकर 11 बेलपत्र चढ़ाने चाहिए। बेलपत्र को चिकनी परत की तरफ से ही शिवलिंग पर चड़ाया जाता है। शिव जी की आरधना में बेलपत्र की भूमिका अत्यधिक है साथ ही दूध और जल को भी पूजन में शामिल करना जरुरी है। पर इसे चढ़ाते समय की बातो का ध्यान भी रखना होता है।
जैसे बेलपत्र तीन पत्तियों से कम का नही होना चाहिए इससे अधिक का होतो चलेगा। बिना धारियों वाला बेलपत्र ही शिव जी को चढ़ाना चाहिए। इसे हमेशा पानी से साफ करने के बाद ही चढ़ाया जाता है। बेलपत्र को दूध में धो ले फिर गंगाजल में डूबने के बाद शंकर भगवान को चढ़ाना चाहिए।
किसी तरह से कटा फटा बेलपत्र नही चढ़ाना चाहिए ऐसे बेलपत्र चढाने की मनाही है क्योकि इस तरह के कटे फाटे पत्तो वाले बेलपत्र को खंडित माना जाता है। आपको बेलपत्र चढ़ाते समय त्रिदलं त्रिगुणाकारं त्रिनेत्रं च त्रिधायुतम् त्रिजन्मपापसंहारं बिल्वपत्रं शिवार्पणम् मन्त्र का जाप करना चाहिए।
शंकर भगवान की अच्छे से आराधना करने से आपकी सारी मनोकामनाए पूर्ण होती है तथा आपके जीवन में सुख समृद्धि बनी रहती है। आपके सारे कष्ट भगवान भोलेनाथ हर लेते हैं।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –