टीसी यानिकी स्थानांतरण प्रमाण पत्र जिसे इंग्लिश में Transfer Certificate (TC) कहा जाता है। इसका उपयोग आपको जब होता है तब आप एक स्कूल से दुसरे स्कूल में एडमिशन लेना चाहते हैं। आपको अपने वर्तमान स्कूल से TC लेना होती है और उसे अपने नए स्कूल में जमा करने के बाद ही आपकी एडमिशन की प्रक्रिया पूर्ण होती है। TC के लिए आपको अपने स्कूल के प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखना होता है, अगर आप जानना चाहते हैं कि टीसी के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखते हैं तो आप इस आर्टिकल की मदद ले सकते हैं। इसमें आप को दो फोर्मेट में एप्लीकेशन मिल जाएगी जिसमे पहले फोर्मेट में विद्यार्थी द्वारा तथा दुसरे फोर्मेट में अभिभावक द्वारा एप्लीकेशन लिखी जा रही है।
टीसी के लिए प्रार्थना पत्र – T.C Ke Liye Application
विद्यार्थी द्वारा प्रार्थना पत्र
सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय ,
सावरकर हाई सेकंडरी स्कूल
नासिक, महाराष्ट्र
विषय : टीसी प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र
महोदय,
आपसे विनम्र निवेदन है कि मैं विनायक जलोदिया आप के विद्यालय में कक्षा 8वीं का विद्यार्थी हूँ। मैंने इसी वर्ष कक्षा 8वीं की परीक्षा उतीर्ण की है, मेरे पिताजी का स्थानांतरण पुणे हो गया है जिस कारण मुझे वहां के दूसरी स्कूल में एडमिशन लेना होगा इसीलिए वहां प्रवेश लेने के लिए टीसी (स्थानान्तरण पत्र) की आवश्यकता होगी।
अतः आप से निवेदन है कि आप कृपा कर मुझे मेरा ट्रांसफर सर्टिफिकेट (Transfer Certificate) देने का कष्ट करें। ताकि में दूसरे विद्यालय में प्रवेश ले पाऊं एवं इसके लिए मैं आप का सदैव आभारी रहूँगा।
धन्यवाद।
दिनांक : 03/04/2022
आप का आज्ञाकारी शिष्य ,
नाम: – विनायक जलोदिया
कक्षा : – 8वीं
अभिभावक द्वारा एप्लीकेशन
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय
स्वामी विवेकानंद स्कूल, इंदौर
मध्यप्रदेश
विषय – स्थानान्तरण प्रमाण पत्र (TC) हेतु प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं वीरेंद्र चावड़ा हूँ। मेरा बेटा अभिषेक चावड़ा है। वो आप के विद्यालय में कक्षा 3 का विद्यार्थी है। मेरा ट्रांसफर लखनऊ कर दिया गया है। जिस कारण में पुरे परिवार के साथ लखनऊ सिफत हो रहा हु तथा मुझे अपने बेटे की पढाई जारी रखने के लिए मुझे वहां के स्कूल में मेरे बेटे का एडमिशन कराना होगा। जिस कारण नए विद्यालय में प्रवेश हेतु ट्रांसफर सर्टिफिकेट (स्थानान्तरण प्रमाण पत्र) की आवश्यकता होगी।
अतः आप से विनम्र निवेदन है कि मेरे बेटे का ट्रांसफर सर्टिफिकेट और चरित्र प्रमाण पत्र आदि जल्द से जल्द देने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदैव आप का आभारी रहूंगा।
धन्यवाद
दिनांक : 12/03/2022
भवदीय ,
छात्र का नाम: अभिषेक चावड़ा
कक्षा : तीसरी
रोल नंबर : 3012
पिता का नाम: वीरेंद्र चावड़ा
मोबाइल नंबर : अभिभाव के हस्ताक्षर :
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –