आज का समय में मोबाइल फोन हमारे दैनिक जीवन का अहम हिस्सा बन गया है। हमारे जागने से लेकर सोने तक पुरे दिन हम मोबाइल का ही उपयोग करते रहते हैं। हो सकता है आप यह लेख भी अपने मोबाइल पार ही पढ़ रहे हो। आज हर वर्ग का व्यक्ति चाहे वह अमीर हो या गरीब वह अपने हाथ में स्मार्ट फ़ोन अवश्य लिए घूमता है। घरों में छोटे-छोटे बच्चों के हाथो में भी मोबाइल आ गया है। जिससे आने वाली पीढ़ी के मन में भी मोबाइल को लेकर दिलचस्पी काफी बढ़ गयी है। लेकिन हम सभी जानते हैं, कि किसी भी चीज़ का इस्तेमाल एक सीमा तक किया जाये तो ही अच्छा होता है अन्यथा इसके दुष्परिणाम भी हो सकते है। इस लेख में हम जानेंगे कि मोबाइल फ़ोन के फायदे और नुकसान क्या हैं? इसे आप मोबाइल फोन वरदान या अभिशाप पर निबंध – Mobile Phone Vardan Ya Abhishap Par Nibandh 2024 के रूप में लिख सकते हैं।
मोबाइल फोन वरदान या अभिशाप पर निबंध
मोबाइल फोन एक ऐसा उपकरण है जो बैटरी पर चलता है। कई तरह नवीन तकनीकें मोबाइल को और बेहतर बनाती जा रही हैं। पहले केवल इसमें एक कीपैड होता था जिसके द्वारा आप अपने प्रिय जनों को फोन लगा सकते थे। मगर अब यह एक टच स्क्रीन के साथ आता है जो न केवल आपको कॉल करने अपितु गेम खेलने, मूवी देखने, गाने सुनने, वीडियो कॉल करने व साथ ही साथ पैसे ट्रांसफर करने की भी सुविधा प्रदान करता है। निचे हम मोबाइल फोन के फायदे व नुकसान के आधार पर निष्कर्ष निकालेंगे कि क्या मोबाइल फोन एक वरदान है या अभिशाप?
मोबाइल फ़ोन के फायदे –
इस बात में कोई शक नहीं है, कि मोबाइल फ़ोन ने हमारे जीवन को कितना सहज और सरल बना दिया है। मोबाइल फ़ोन की सहायता से हम दुनिया ज़माने के काम बेठे-बेठे कर सकते हैं!
- मोबाइल के उपयोग से अपने परिजनों और दोस्तों से किसी भी समय बात कर सकते हैं।
- अपने मित्रों से फोटो और विडिओ शेयर कर सकते हैं।
- विडियो कालिंग की सहायता से किसी से भी जुड़ कर उसे देख सकते हैं।
- लोगों का ग्रुप बना कर उन्हें एक साथ मेसेज भेज सकते हैं।
- मोबाइल की सहायता से घर बेठे पैसे कमा सकते हैं।
- मोबाइल एक मनोरंजन का साधन है जिसमे संगीत, मूवी देख सकते हैं व गेम्स खेल सकते हैं।
- फ़ोन में कैमरे का फीचर होने से फ्रंट और बैक कैमरे से सेल्फी और तस्वीरें लेना बहुत आसान है।
- वेसे तो आज के समय में इलेक्ट्रिसिटी की कोई समस्या नहीं है लेकिन फिर भी अँधेरे में फ्लैशलाइट की सुविधा भी होती है।
यह भी पढ़े – आधुनिक जीवन में कंप्यूटर एवं मोबाइल का महत्व
मोबाइल फ़ोन के नुकसान –
मोबाइल हमारे लिए काफी उपयोगी है लेकिन इसके उपयोग की भी कुछ सीमाएं होने चाहिए क्योकि इसका उपयोग काफी घातक सिद्ध हो सकता है!
- मोबाइल का अधिक उपयोग करने से मन में एक घबराहट सी होने लगती है। छात्रों को पढ़ाई में ध्यान लगाने में भी परेशानी होती है।
- यदि आप एक बार मोबाइल चलाने लगते हैं तो आप उसमे व्यस्त होकर अपना महत्वपूर्ण समय बर्बाद कर देते हैं।
- संगीत सुनने और मोबाइल पर अधिक समय तक बात करने से कान की समस्या होती है।
- मोबाइल का उपयोग और सुविधा के कारण लोग दिन भर मोबाइल चलाते रहते हैं जिसे उन्हें मोबाइल की लत लग जाती है जिसे “नोमोफोबिया” कहते हैं।
- आज के समय में चोर भी आधुनिक बन गए हैं वो भी अपनी चोरी के लिए मोबाइल की मदद लेते हैं और लोगों से ठगी करते है।
- फ़ोन में बहुत सारी एप्स होती है जो हमारी गुप्त जानकारी किसी के भी साथ साझा कर सकती है।
अंत में यह निष्कर्ष निकलता है, कि हमें मोबाइल का उपयोग अपनी आवश्यकता के अनुसार सीमित समय और महत्वपूर्ण कार्यों के लिए करना चाहिए।
वैसे आपकी क्या राय है? क्या मोबाइल फोन एक वरदान है या फिर एक अभिशाप? अपना मत कमेंट बॉक्स में अवश्य छोड़िएगा।
FAQs
जी हाँ आज कई सारे ऐसे प्लेटफॉर्म्स हैं जिनकी सहायता से आप घर बैठे मोबाइल पर पैसे कमा सकते हैं। यह इनकम का एक अच्छा जरिया बन सकता है यदि आप इसे सही तरह से उपयोग करें।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –
- लैंडमार्क क्या होता है – Landmark Kya Hota Hai, Meaning in Hindi
- सबसे शानदार सुविचार जो जीवन को सफल बना देंगे (2022)
- सम्पूर्ण महामृत्युंजय मंत्र लिखा हुआ एवं उसका हिंदी में अर्थ
- डेली यूज होने वाली इमोजी और उनके मतलब
Very Good knowledge in the paragraph. I like that
this essay is very nice. this is important for kids who are studying in secondary section .this is essay is very knowledgable for everyone