[2023] पिज़्ज़ा कितने रुपए का आता है?


हर देश में पिज़्ज़ा के शौकिन लोग होते ही हैं जिन्हें पिज़्ज़ा खाना बहुत पसंद होता है। पिज़्ज़ा कई तरह का आता है यह वेज और नॉन वेज भी आता है। आज कल लोग अपनी सेहत पर ज्यादा ध्यान नही देते हैं और फ़ास्ट फ़ूड को ज्यादा खाने लगे हैं, पिज़्ज़ा भी एक तरह का फ़ास्ट फ़ूड है जो मेदा, पनीर, सौस आदि से बनता है। इनकी अधिकता शरीर के लिए बहुत हानिकारक है इसीलिए ज्यादा पिज़्ज़ा नही खाना चाहिए, इससे चर्बी बढती है, कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है। पिज़्ज़ा में बहुत अधिक कैलोरी होती हैं पर हम उसे बर्न नही करते हैं जिससे फैट बढ़ने लगता है। पिज़्ज़ा को कभी भी प्रतिदिन नही खाना चाहिए। आगे आप जानेंगे कि पिज़्ज़ा कितने रुपए का आता है?

पिज़्ज़ा कितने रुपए का आता है?

भारत में सबसे ज्यादा पिज़्ज़ा डोमिनोज फ़ास्ट फ़ूड कंपनी के खाए जाते हैं, इसे सबसे स्वादिष्ट पिज़्ज़ा देने वाली कंपनी माना जाता है। यहा आपको

हमारा टेलीग्राम चैनल जॉइन करने के लिए क्लिक करें

  • Margherita Pizza,
  • Cheese n Tomato Pizza,
  • Fresh Veggie Pizza,
  • Peppy Paneer Pizza,
  • 4 Cheese Pizza,
  • Paneer Makhani Pizza,
  • Pepper Barbecue Chicken Pizza,
  • Chicken Golden Delight Pizza,
  • Chicken Dominator Pizza,
  • Creamy Tomato Pasta Pizza आदि तरह के पिज़्ज़ा मिल जाएँगे।

यह अमेरिका की कंपनी है जो 60 देशो तक फैली हुई है और हर क्षेत्र में वहा के लोगो की पसंद के अनुसार ताजा पिज़्ज़ा बना कर बेचती है। इस कंपनी के अलावा साधारण से रेस्टोरेंट में भी आपको पिज़्ज़ा मिल जाएगा। एक छोटे पिज़्ज़ा की कीमत लगभग 100 रूपये होती है तथा आपको बाज़ार में 100 से लेकर 500 रूपये तक के पिज़्ज़ा मिल जाते हैं। यह अधिकतर तीन साइज़ में आते हैं: रेगुलर, मीडियम और लार्ज।

  • Regular
  • Medium
  • Large

FAQs

क्या पिज्जा स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है?

यदि आप इसे कभी कबार खाते हैं तो कोई दिक्क्त नहीं। लेकिन यदि आप अधिक मात्रा में इसका सेवन करेंगे, हर दूसरे दिन पिज़्ज़ा खाएंगे तो यह आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक है।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment