प्रधानाचार्य को छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र

प्रधानाचार्य को छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र

No Comments

Photo of author

By Nitesh Harode

अगर आपको प्रार्थना पत्र कैसे लिखते हैं यह नही पता है तो बिलकुल भी न घबराएं आज हम आपके लिए ले कर आये हैं प्रधानाचार्य को छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र। हर विद्यार्थी को प्रार्थना पत्र लिखते याद होना चाहिए क्योकि इसके दो उपयोग है पहला तो प्रार्थना पत्र अधिकतर परीक्षाओ में पूछे जाते हैं और दूसरा अगर आपको विद्यालय से छुट्टी चाहिए तो आचार्य को प्रार्थना पत्र लिखना होता है। तो आइये जानते है कैसे लिखते हैं प्रधानाचार्य को छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र।

इस आर्टिकल में आपको तीन तरह के प्रार्थना पत्र दिए गये हैं जिसमे पहला तबियत खराब होने के कारण प्रार्थना पत्र, दुसरा एक्सीडेंट हो जाने के कारण प्रार्थना पत्र और तीसरा तथा आखरी जरुरी काम होने के कारण प्रार्थना पत्र है।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

तबियत खराब होने के कारण प्रार्थना पत्र

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य

एवेरेस्ट स्कूल,

प्रयागराज (उत्तरप्रदेश)

विषय:- 2 दिन की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र

महोदय,

      सविनय निवेदन है कि मेरा नाम विजय शास्त्री है। मैं कक्षा 9वी का छात्र हूं मैं दो दिनों से बीमार हु। डॉक्टर ने मुझे 2 दिन आराम करने के लिए कहा है। 

       अतः आपसे निवेदन है कि मुझे 2 दिन का अवकाश प्रदान करने की कृपा करें मैं आपका आभारी रहूंगा। 

धन्यवाद!

दिनांक :- 02/02/2022

आपका आज्ञाकारी छात्र

नाम:- विजय शास्त्री

कक्षा:- 9वी

रोल नंबर:- 56

एक्सीडेंट हो जाने के कारण प्रार्थना पत्र

प्रति,

श्री मान प्रधानाचार्य महोदय

आजाद हाई सेकंडरी स्कूल

इंदौर, मध्यप्रदेश

दिनांक: – 12/09/2022

माननीय महोदय

विषय: दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण अवकाश पत्रx

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय 11वी कक्षा का छात्र हूँ। कल विद्यालय से वापस जाते समय मेरा ऐक्सीडेंट हो गया था जिसके कारण में घायल हो गया हु और मुझे बहुत चोट आई है। इसी कारण मैं एक हफ्ते तक विद्यालय आने में असमर्थ हूँ।

अत: आपसे प्रार्थना है की एक हफ्ते के लिए अवकाश प्रदान करें। आपकी अति कृपा होगी।

आपका आज्ञाकारी शिष्य

सतीश चौधरी

11वी कक्षा

दिनांक – 17/12/2021

जरुरी काम होने के कारण प्रार्थना पत्र

सेवा में,
प्रधानाध्यापक महोदय
किंडर हाई सेकंडरी स्कूल
जयपुर, राजस्थान

विषय: जरुरी काम आ जाने के कारण प्रार्थना पत्र।

मेरा विनम्र निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय में ग्यारहवी कक्षा का छात्र हूँ। मुझे आज एक जरुरी काम आ गया है जिस कारण में आज विद्यालय में उपस्थित नही हो सकूंगा। ।अतः आप मुझे एक दिन का अवकाश प्रदान करें। आपकी महती कृपा होगी।

धन्यवाद


आपका आज्ञाकारी छात्र,
विपुल सांगते

दिनांक – 12/12/2022

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment