ऐसी कौन सी चीज है जो काटने से बढ़ती है


इस लेख में आपको अजब गजब प्रश्न उत्तर पढने को मिलेंगे कई बार यह प्रश्न इंटरव्यू में भी पूछ लिए जाते हैं क्योंकि इनका उत्तर तर्क से दिया जाता हैं जो बहुत ही आसान होता है पर हम लॉजिक नही लगा पाते हैं और इनका उत्तर नही दे पाते हैं, जैसे एक प्रश्न है ऐसी कौन सी चीज है जो काटने से बढ़ती है? यह इसका उत्तर जानने के लिए इस लेख को पढ़ना जारी रखिये और इस लेख में आपको इस तरह के कई प्रश्नों के उत्तर जाने को मिल जाएँगे। जो केवल सुनने में ही कठिन लगते हैं पर वास्तव में इसना जवाब सरल ही होता है यह बस आपको भ्रमित करते हैं।

ऐसी कौन सी चीज है जो काटने से बढ़ती है?

उत्तर – बाल और नाख़ून।

प्रश्न – बे ऑफ बंगाल किस स्टेट में है?
उत्तर – बे ऑफ बंगाल लिक्विड स्टेट में है

प्रश्न – एक बच्चा लिफ्ट से नीचे तो आ रहा है लेकिन ऊपर नही जा पा रहा है आखिर क्यों?
उत्तर – क्योकि बच्चे की hight कम है। इसलिए वो ग्राउंड फ्लोर का, या जीरो का बटन ही दबा पा रहा है।

प्रश्न –  तलाक होने की प्रमुख वजह क्या है?
उत्तर – शादी।

प्रश्न – आदमी की ऐसी कौन सी चीज है, जो हर साल बढ़ती जाती है?
उत्तर – उम्र।

प्रश्न – माइकल के पिताजी के तीन बेटे हैं जिनमे से 2 का नाम मई और जून है तो तीसरे बेटे का क्या नाम होगा?
उत्तर – माइकल।

प्रश्न – अगर एक दीवार को बनाने में आठ आदमियों को बारह घंटे लगे तो इसे बनाने में सात आदमियों को कितना समय लगेगा?
उत्तर – बिलकुल भी समय नहीं लगेगा क्योंकि दीवार पहले ही बन चुकी है

प्रश्न – किसी को बिना पैराशूट के प्लेन से बाहर निकाल देते हैं, परंतु वह बच जाता है. कैसे?
उत्तर – क्योकि प्लेन उस समय रनवे पर ही था।

प्रश्न – वह चीज ऐसे है की हमेशा गिरती पड़ती रहती है पर वह कभी टूटती नहीं है?
उत्तर – बारिश।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment