आस्तीन का सांप मुहावरे का अर्थ


आज आप जानेंगे कि आस्तीन का सांप मुहावरे का अर्थ क्या होता है? (asteen ka saap muhavare ka arth)

आस्तीन का सांप मुहावरे का अर्थ

आस्तीन का सांप मुहावरे का मतलब होता है कि जिसे हम साथ में रखते हैं वही हमें धौका दें तो उसे आस्तीन का सांप कहा जाता है। यह मुहावरा इसलिए बना है क्योकि अगर हम हमारी आस्तीन में कुछ रखते है तो वह हमें नुकसान नहीं पहुचाता है पर यदि हम आस्तीन में सांप को रखेंगे तो वह हमें जरुर नुकसान पहुचाएगा। हम इंसान जो हमारे साथ रह कर हमें ही नुकसान पहुचाएं आस्तीन का सांप कहलाता है।

मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग

  • मेरे अंकल का दोस्त राजू आस्तीन का सांप है।
  • मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि लोकेन्द्र भी आस्तीन का सांप निकलेगा।
  • आज के समय में हर कोई आस्तीन का सांप है, किसी पर भी भरोसा नहीं करना चाहिए।
  • आज फरहान ने जो हरकत की है उससे यह सिद्ध हो जाता है कि यह आस्तीन का सांप है।
  • अमित ने चंद पैसो के लिए रोहित को धौका दिया है उसे सब आस्तीन का सांप कह रहें हैं।
  • मेने तो विअज्य को पहले ही कहा था वह जिन लोगों के साथ रह रहा है वह लोग ठीक नहीं है ऐसे लोगों को आस्तीन का सांप कहते हैं।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment