Asteroid Meaning In Hindi: इस विशाल ब्रह्माण्ड में तारो और ग्रहों के अलावा भी बहुत सी चीजे है उन्ही मेसे एक है Asteroid जो इस अन्तरिक्ष में तारो और ग्रहों की तरह ही पर इनसे आकर में छोटे होते है और इस ब्रह्माण्ड का हिस्सा है । इतने बड़े ब्राह्मण में अभी तक केवल धरती पर ही जीवन है ऐसा माना जाता है क्योकि हम किसी और ग्रह पर अभी तक जीवन नही खोज पाए है, हमारे अलावा भी अन्तरिक्ष में और किसी ग्रह पर जीवन होगा की नही इसकी खोज वैज्ञानिक कर रहे है पर अभी तक ऐसा कुछ खोज नही सके है । इस अनंत तक फेले अन्तरिक्ष से सम्बन्धी खोज प्रतिदिन होती ही रहती है और वैज्ञानिक कुछ ना कुछ खोजते ही रहते है उसी प्रकार हम ब्राह्मण में मोजूद हर चीज पर ध्यान दे रहे है जेसेकी यह हमारे लिए उपयोगी है या नुकसानदेह। वेसे ही Asteroid पर भी काफी शोध किये जाते है क्या आप जानते है की Asteroid को हिंदी में क्या कहते है ?
Asteroid Meaning In Hindi
Asteroid को हिंदी में क्षुद्रग्रह कहा जाता है। इसके और भी पर्यायवाची भी है जेसे तारा-रूप, ताराकार, नक्षत्र-सदृश आदि।
Asteroid क्षुद्रग्रह क्या होता है?
अन्तरिक्ष में दिशाहीन घुमने वाले खगोलीय पिंड जिनका आकार ग्रहों से छोटा पर उल्का पिंडो से बड़ा होता है। यह किसी भी तारे या ग्रह का टूटा हुआ टुकडा होता है। इनका आकार धरती पर मोजूद किसी भी बड़े पहाड़ के बराबर हो सकता है । केवल हमारे सोरमंडल में ही लगभग 10 लाख से अधिक Asteroid होंगे ।
Asteroid Day ( क्षुद्रग्रह दिवस ) कब मनाया जाता है?
30 जून 1908 को रूस की तुंगुस्का नदी के पास क्षुद्रग्रह के कारण बहुत बड़ा नुकसान हुआ था । इस बात को ध्यान रखते हुए संयुक्त राष्ट्र ने Asteroid Day मनाने की घोषणा की थी इसलिए हर साल 30 जून को Asteroid Day ( क्षुद्रग्रह दिवस ) मनाया जाता है ताकि दुनिया के लोग, मोजुदा सरकारे भविष्य में क्षुद्रग्रह से होने वाले खतरे को लेकर जागरूक और सतर्क रहे ।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –