आत्मा का वजन कितना होता है?

आत्मा का वजन कितना होता है?

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

एक अमेरिकी चिकित्सक डॉ० डंकन मैक्डगल केअनुसार आत्मा का भी वजन होता हैं। इस डॉक्टर ने लगभग 6 वर्षों तक शोध किया हैं। अमेरिका के इस डॉक्टर के दिए गए इंटरव्यू के अनुसार 1907 में  ‘जनरल ऑफ द अमेरिकन सोसायटी फॉर साइकिक रिसर्च’ में छापे गए एक आर्टिकल मिला है है जिसके अनुसार मानव शरीर में होने वाली आत्मा का भी अपना एक वजन होता हैं। आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि आत्मा का वजन कितना होता है?

आत्मा का वजन कितना होता है?

‘जनरल ऑफ द अमेरिकन सोसायटी फॉर साइकिक रिसर्च’ के इस आर्टिकल में बताया गया है कि डॉक्टरों को लगता है कि आत्मा का भी एक निश्चित वजन है और डॉक्टर डंकन मैकडॉवेल जो एक फिजिशियन है उनके प्रयोग की चर्चा की गई है। उन्होंने 6 वर्षों तक शोध किया और पता लगाया की आत्मा का वजन कितना होता हैं ? इसका पता लगाने क लोए उन्होंने एक मरीज़ जिसकी मौत बहुत करीब थी, का वजन किया और मरने के बाद फिर से उसका वजन मापा गया तो दोनों में 21 ग्राम का अंतर था। चूँकि मरने के बाद शरीर से आत्मा निकल जाती है ,अतः आत्मा का वजन 21 ग्राम होता हैं।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment