किसी भी प्रकार के व्यापार को चलाने के लिए एक उचित आय की जरूरत होती है, बैंक भी एक प्रकार का व्यापार है पर क्या आप जानते हैं कि बैंक की आय का मुख्य स्रोत क्या है अगर नही तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े।
बैंक की आय का मुख्य स्रोत क्या है
बैंक हमे बहुत सी सुविधाएँ प्रदान करती है और हमारे जमा खाते में रखे पैसो पर हमे ब्याज भी देती है पर आपने कभी सोचा है कि बैंक की आय का स्त्रोत क्या है। तो हम आपको बता दे कि बैंक कई तरीको से कमाई करती है पर बैंक की आय का मुख्य स्त्रोत लोगो को दिए गये ऋण से प्राप्त ब्याज है। जी हां! बैंक आपके जमा पैसो को लोगो को उधार देती है तथा इसका बड़ा ब्याज वसूलती है जो उसकी आय का मुख्य स्त्रोत है अगर कुछ लोग उधार का पैसा नही भी चुकाते हैं तो बैंक इस ऋण की आय से इतनी कमाई कर लेती है कि लोगो के बैंक में जमा पैसो की भरपाई हो सके।
इसके अलावा भी बैंक कई और तरीको से कमाती है जैसे निवेश कर के, लोन सिंडिकेशन, बिल्स ऑफ एक्सचेंज, सेफ्टी वॉल्ट उपलब्ध करने जैसी सेवाएं, विदेशी मुद्रा के कामकाज से, थर्ड पार्टी प्रोडक्ट पर कमीशन से, ड्राफ्ट जारी, बीमा प्रीमयम का भुगतान आदि से।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –
- Bank Ko Hindi Mein Kya Kahate Hai?
- अभी जानिए अप्लाई करने के कितने दिन में आती है चेक बुक!
- भारत में कुल कितने राष्ट्रीयकृत बैंक हैं?